रायवाला पुलिस द्वारा शराब तस्कर को मय वाहन किया गिरफ्तार

0
326

 

थाना रायवाला

देहरादून

दिनांक-13.04.22

 

*01 पेटी (12 बोतल ) अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिसकी, 4 पेटी (96 केन) बियर (बी- यंग)की तस्करी करते हुए वाहन संख्या- UK15- 4777 (EC0-SPORT) के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

 

*अभियुक्त पूर्व मे भी शराब की तस्करी मे जा चुका है जेल ।*

*===============================*

 

*श्री जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी श्रीमान पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून द्वारा जनपद को *नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध* चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के नेतृत्व में व *थानाध्यक्ष रायवाला भुवनचंद्र पुजारी* के निकट पर्यवेक्षण मे उच्चाधिकारीगणो के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 

गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार शराब तस्करों के ठिकानों, बिक्री वाले स्थानों पर दबिश दी जा रही है। अभियान के अनुपालन में पुलिस द्वारा *दिनांक 12.04.22 को छिद्दरवाला* के पास गश्त /चैकिंग के दौरान मुखविर से मिली सूचना के आधार पर लालतप्पड की ओर से आती *वाहन संख्या- UK15- 4777 (EC0-SPORT)* को रुकने का इशारा किया तो चालक डरकर गाडी को वापस की ओर मोडने लगा जिस पर पुलिस द्वारा शक होने पर तेजी से भागकर गाडी चालक को पकड लिया । वाहन चालक ने अपना नाम *अनुज सिंह पुत्र श्री करण सिंह निवासी नबाबवाला छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून उम्र-30 वर्ष* बताया । वाहन की चैकिंग की गयी तो *वाहन की डिग्गी से बोतल (01 पेटी )अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिसकी,96 केन (4 पेटी) बियर (बी- यंग)* बिना लाइसेंस के बरामद हुई! *अभियुक्त को बरामद अवैध शराव व वाहन संख्या- UK15- 4777 (EC0-SPORT)* के साथ गिरफ्तार किया गया ।

 

जिस संबन्ध में *थाना रायवाला पर मु0अ0सं0- 70/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है ।

 

 

 

 

*नाम-पता अभियुक्त*

*=============*

01- अनुज सिंह पुत्र श्री करण सिंह निवासी नबाबवाला छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून उम्र-30 वर्ष l

 

 

*बरामदगी विवरण*

*==========*

01- 12 बोतल अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हिसकी -(01 पेटी )

02-96 केन बियर बी- यंग- (4 पेटी )

03-वाहन संख्या- यूके 15- 4777 इको स्पोर्ट ।

 

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त –*

==================

01 -मु0अ0सं0 –33/22 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी- कोतवाली ऋषिकेश

02- मु0अ0सं0–262/21धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम चालानी – कोतवाली ऋषिकेश

 

 

 

*पुलिस टीम*

*=======*

1- श्री ज्योति प्रसाद उनियाल ।

2- का0 1717 सलेख

3- का0 53 गब्बर सिंह

4- का0 787 दिनेश महर

5- का0 228 प्रदीप गिरी

6- का0 606 कुलदीप सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here