वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्यवाई में 03 महिला वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

0
338

कोतवाली ऋषिकेश जनपद

  • देहरादून
  •         *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* के द्वारा वारंटीओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए वारंटीयो/वांछितों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया |
  •       उक्त क्रम में गठित टीम के द्वारा 03 महिला वारंटी अभियुक्तों
  • *1-चानू पत्नी मनोज निवासी मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून को गैर जमानती वारंट वाद संख्या-122/20 धारा-60 आबकारी अधिनियम माननीय न्यायालय ऋषिकेश*
  • *2- अनीता पत्नी भग्गू साहनी निवासी झुग्गी बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून को गैर जमानती वारंट वाद संख्या-88/18 धारा-60 आबकारी अधिनियम माननीय न्यायालय ऋषिकेश*
  • *3- जानकी देवी पत्नी गणेश साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को गैर जमानती वारंट वाद संख्या-1407/17 धारा-60 आबकारी अधिनियम माननीय न्यायालय ऋषिकेश*
  •     के गिरफ्तार किया गया| तीनों महिला अभियुक्ताओ को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here