विकासनगर पेट्रोलपंप के पास एक बाइकसवार युवक पर दो युवकों ने किया जानलेवा हमला अस्पताल ले जाते समय युवक की हुई मौत
विकासनगर पेट्रोलपंप के पास एक बाइकसवार युवक पर दो युवकों ने किया जानलेवा हमला अस्पताल ले जाते समय युवक की हुई मौत
प्रेस नोट :- थाना विकासनगर, देहरादून
दिनांक: 28/29-09-2021 की देर रात्रि लेहमन रोड विकासनगर स्थित पैट्रोल पंप के कर्मियों द्वारा थाना विकासनगर को सूचना दी गयी कि पैट्रोल पम्प के पास एक बाइक सवार युवक पर दो युवकों द्वारा चाकू से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। उक्त सूचना पर थाना विकासनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और घायल युवक को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक युवक की पहचान यूनूस पुत्र जरीफ निवासी: ग्रा0 टिमली, थाना सहसपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा उसके अनवारण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है। टीमों द्वारा अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सभी संभावित स्थलों पर दबिश दी जा रही है।