श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा किया गया कोतवाली पटेलनगर का वार्षिक निरीक्षण

0

कोतवाली पटेलनगर जनपद दे0दून0

दिनाँक 11-08-2022

 

 

आज दिनांक 11.02.2022 को पुलिस रेगुलेशन के प्रावधानों के अनुरूप श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा कोतवाली पटेलनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

महोदय द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान :-

1. मालखाना का निरीक्षण व मालों की स्थिति

2. शस्त्रों का निरीक्षण एवं गुणवत्ता की जांच

3. अभिलेखों का रखरखाव

4. थाना भवन (कर्म0बैरक, मैस)

5. थाना परिसर में खडे वाहन

6. CCTNS की कार्यप्रणाली

7. NCRP, On line प्रार्थना पत्रों की जांच

8. थाना परिसर में साफ-सफाई।

 

आदि का निरीक्षण किया।

 

श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद सभी मातहतों को अनुशासन में रहकर कार्रवाई करने, थाना अभिलेखों का रखरखाव, अधिक साफ-सफाई तथा अभिलेखों में समय से अभिलेखीकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना हाजा पर लम्बित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जांच कर निस्तारित करने के भी निर्देश दिये गए ड्यूटी व चैकिंग के दौरान आमजन मानस के साथ शालीनता से पेश आने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता हेतु भी निर्देशित किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक महोदय के साथ-साथ समस्त चौकी प्रभारी एवं समस्त उपनिरीक्षक गण मौजूद रहे श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा सभी उप निरीक्षक गणों को विवेचना एवं प्रार्थना पत्रों आदि के शीघ्र निस्तारण की हिदायत दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed