सेलाकुई पुलिस ने भारी मात्रा मे स्मैक तस्करी/बिक्री करने वाले दो शातिर अभियुक्त को 14.08 ग्राम स्मैक

0
373

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर थाना सेलाकुई पुलिस ने भारी मात्रा मे स्मैक तस्करी/बिक्री करने वाले दो शातिर अभियुक्त को 14.08 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत एक लाख रुपये) के साथ किया गिरफ्तार
***********
अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम लगाने के दृष्टिगत तथा वर्तमान समय मे विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है।
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय महोदय के दिशा निर्देशन मे थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा विगत 2 माह में जेल गए अभियुक्तो से पूछताछ व जानकारी की गई साथ ही अन्य माध्यमों से सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा आपस मे मिलकर भारी मात्रा में अवैध स्मैक की तस्करी बिक्री की जा रही है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर दो पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीमो को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र में रवाना किया गया! जिसमे गठित पुलिस टीमो द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गयी!

1- नशा तस्करों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है।

2- नशा तस्करों के ठिकानों व नशा करने वाले स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी जा रही है।

3- उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।

रवानाशुदा गठित पुलिस द्वारा आज दिनांक 14-01-2022 की प्रात: जगह जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानो पर दबिश दी गयी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिस पर दौराने आकस्मिक चेकिंग राजा के ढाबे के पास से शादाब अली व मोनिका कंम्पनी के पास सेलाकुई से मुबारक अली को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो दोनो अभियुक्तों के कब्जे से क्रमश: शादाब अली के कब्जे से 06.92 ग्राम अवैध स्मैक व अभि0 मुबारक अली के कब्जे से 07.16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई
———————————–

नाम पता अभियुक्तगण
***********
1- शादाब अली पुत्र लल्ला साह निवासी ग्राम दुबावट तहसील नवाबगंज थाना हाफिजगंज जिला बरेली हाल निवासी शंकरपुर सहसपुर जिला देहरादून उम्र 24 वर्ष

2- मुबारक अली पुत्र नक्से अली निवासी ग्राम सनिया रानी थाना बरेली जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी राठी कालोनी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष

———————————–
बरामदगी का विवरण
********
1- अवैध 14.08 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत एक लाख रुपये)


 

आपराधिक इतिहास अभि0 सैफ
अभियुक्त गण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है!
———————————
पकड़े गये अभियुक्तगण के विरुद्द थाना सेलाकुई पर एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गये है । जिसमे अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
———————————–
पुलिस टीम
*********
S.O श्री मनमोहन सिंह नेगी
उ0नि0 कुलदीप सिंह
उ0नि0 मुकेश नेगी
आरक्षी दीपक चौहान
आरक्षी ब्रजपाल
आरक्षी मौ0 अनीश
आरक्षी संजय कुमार
थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here