हॉस्टलों में अवैध नशा सप्लाई के दौरान एक शातिर तस्कर को 57.20 ग्राम चरस व 2.25 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार!

0
human rights news24 uttarakhand

Human rights news24

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश प्राप्त है!
प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, महोदय के निर्देशानुसार, व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रेमनगर महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी है। थाना स्तर पर गठित ADTF व पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु बिधौली, प्रेमनगर में चैकिंग की गयी । चैकिंग में पुलिस टीम द्वारा दि0 21-9-21 की सायं एक युवक अमनदीप सन्धू उर्फ तिल्ली पुत्र स्व0 कुलवंत सिंह निवासी विंग न0 3 बैरिक नं 19/10 प्रेमनगर दे.दून उम्र 29 वर्ष को 57.20 ग्राम चरस व 2.25 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त
*******
अमनदीप सन्धू उर्फ तिल्ली पुत्र स्व0 कुलवंत सिंह निवासी विंग न0 3 बैरिक नं 19/10 प्रेमनगर दे.दून उम्र 29 वर्ष —————————————

बरामदगी विवरण
*****
57.20 ग्राम चरस व 2.25 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)

पुलिस टीम
1- उ0नि0 विकेन्द्र कुमार
2-कानि0 1657 प्रदीप कुमार थाना प्रेमनगर
3- कानि0 460 प्रदीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *