09 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार और मसूरी पुलिस द्वारा 6.01 gram अवैध स्मैक के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

0
418
Human Rights News24
Human Rights news24

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20/09/2021 को लक्ष्मण सिद्ध जाने वाले रास्ते से मोनू पुत्र शकील अहमद निवासी मिस्सर वाला थाना डोईवाला को 09 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त
=======================
1- मोनू पुत्र शकील अहमद निवासी मिस्सर वाला थाना डोईवाला

बरामदगी
9 ग्राम स्मैक

पुलिस टीम
1 एसआई धनंजय सिंह
2- कॉन्स्टेबल संकेश शुक्ला
3- कॉन्स्टेबल चंद्रपाल

Human rights news24 dehradun
Human rights news24

मसूरी पुलिस द्वारा 6.01 gram अवैध स्मैक के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
=====================///=====

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “अभियान” के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश प्राप्त है!
प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना मसूरी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर अलग अलग पुलिस टीमो को गठित कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।
इसी क्रम में उ0नि0 विनय शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.09.2021 को रुटीन चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण क्रमश: 01- अभिषेक पुत्र सतवीर सिंह नि0 भट्टा रोड़ बार्लोंगज मसूरी उम्र 25 वर्ष,* 02-शशांक जोशी पुत्र योगेश चन्द्र जोशी नि0 भट्टा रोड़ बार्लोंगज मसूरी उम्र 24 वर्ष
मय स्कूटी संख्या UK07 DM 5181 होण्डा डियो मे कुल 06.01 ग्राम स्मैक को परिवहन करते हुए आकस्मिक चैकिंग मे झडीपानी टोल से कोल्हूखेत जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है!
अभि0 गण उपरोक्त के विरुद्ध थाना मसूरी पर अलग अलग मु0अ0स0 42/21 धारा 8/21 NDPS Act बनाम अभिषेक व मु0अ0स0 43/21 धारा 8/21/60 NDPS Act बनाम शशांक जोशी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किये गये है, अभियुक्त गण को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!

विशेष- अभियुक्त गण शातिर किस्म के स्मैक तस्कर है जिनके द्वारा राजपुर तिब्बती बिल्डिंग से छर्रा नामक व्यक्ति से औने पौने दामो मे स्मैक खरीदकर लाना और मसूरी क्षेत्र में छात्रों को फुटकर दामो मे बेच कर मोटा मुनाफा कमाने की बात प्रकाश मे आयी है जिसमे अभियुक्त गण के विरुद्द विवेचना की जा रही है

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
=====================
01- अभिषेक पुत्र सतवीर सिंह नि0 भट्टा रोड़ बार्लोंगज मसूरी उम्र 25 वर्ष,
02- शशांक जोशी पुत्र योगेश चन्द्र जोशी नि0 भट्टा रोड़ बार्लोंगज मसूरी उम्र 24 वर्ष

बरामदगी
01-कुल 6.01 gram अवैध स्मैक
(अभि0 अभिषेक उपरोक्त के कब्जे से 03 ग्राम, अभि0 शशांक जोशी उपरोक्त के कब्जे से 03.01 ग्राम)
3-स्कूटी UK07 DM 5181 होण्डा डियो

अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है!

पुलिस टीम
1-उ.नि. विनय शर्मा
4-कानि0 36 शेखर
5-कानि0 1053 भुवनेश
थाना मसूरी जनपद देहरादून!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here