102 पव्वो( देसी शराब ) की तस्करी करते हुए 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया”* 

0

*प्रेस नोट :- कोतवाली डोईवाला, दिनांक 26/01/22*

 

” *102 पव्वो( देसी शराब ) की तस्करी करते हुए 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया”*

 

श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु प्रचलित अभियान के अन्तर्गत प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के दिशा-निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु थाना स्तर पर पूर्व से टीम गठित को आवश्यक निर्देश दिये गये।

गठित टीम द्वारा प्रभावी चैकिंग करते हुए दिनांक 25-01-22 को थाना क्षेत्र के केशवपुरी हॉट बाजार से जागेश्वर नाम के व्यक्ति को 50 पव्वे देशी शराब जाफरन सहित गिरफ्तार किया गया, तथा अभियुक्त जितेंद्र को शुगर मिल के पास से 52 पव्वे जाफरान शराब सहित गिरफ्तार किया गया दोनों के विरुद्ध विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

 

1- जागेश्वर पुत्र श्री रामदयाल निवासी केशवपुर, थाना डोईवाला देहरादून

2- जितेंद्र पुत्र जय सिंह निवासी कुडकावाल, थाना डोईवाला

 

 

*बरामदगी*

=============

1 *अभियुक्त जागेश्वर से बरामद 50 पव्वे* *देशीशराब जाफरन*

*2 अभियुक्त जितेंद्र से बरामद 52 पव्वे देसी* *जाफरान शराब*

_*पुलिस टीम*_

 

1- का0 शशिकांत

2- का0 अतुल चौहान

3- कांस्टेबल रविंद्र टम्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed