6.02 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार*

0
323
  • *01/12/2021*
    *थाना सहसपुर, जनपद देहरादून*

========================

*6.02 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार*

======================

*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशानुसार एव *क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में मुझ **थाना प्रभारी सहसपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीमे क्षेत्र में रवाना कि गयी ।

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक *30/11/2021* को *मलूकचंद खाले के पास से अभियुक्त को 6.02 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर *धारा 8/21/27(A) एनडीपीएस अधिनियम* के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया! अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

*निर्देशन/मार्गदर्शन अधिकारी*

*श्रीमान क्षेत्राधकारी विकासनगर महोदय*

*गिरफ्तार अभियुक्त*
=======================

*अकरम पुत्र इकराम निवासी शेरपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 35 वर्ष*

*बरामदगी*

(1) *स्मैक बेचकर कमाए गए रुपये 2550 /*

(2) *6.02 ग्राम अवैध चरस*

*पुलिस टीम*
**1 Si प्रवेश रावत चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर देहरादून*
*2 कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला*
*3 कांस्टेबल रामगोपाल सैनी*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here