चोरी के माल व घटना में प्रयुक्त वाहन सहित 03 शातिर चोर गिरफ्तार

0
198

*प्रेस नोट थाना कोतवाली नगर देहरादून दिनांक 8/12/2021*

चोरी के माल व घटना में प्रयुक्त वाहन सहित 03 शातिर चोर गिरफ्ता

*घटना का विवरण* —
दिनांक 7-12-21 को वादी श्री पंकज रेखी निवासी कमल मार्किट कोतवाली नगर देहरादून ने चौकी लखीबाग पर आकर एक तहरीर दी जिनके अनुसार कमल मार्किट से उनकी गोदाम से उन्ही के शॉप में काम करने वाले व्यक्ति सुमित सकलानी व मोहित व अन्य एक ओर व्यक्ति द्वारा 06 पेट्टी अमूल मखन चोरी करने संबंधित दी । उक्त तहरीर पर कोतवाली पर मु0 अ0 स0 533/21 धारा 381 ईपीसी बनाम सुमित सकलानी आदि पंजीकृत किया गया व विवेचना उप निरीक्षक संदीप कुमार चौकी प्रभारी लखीबाग को सुपुर्द की गई ।
उपरोक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा घटना के अनावरण हेतु कोतवाली से टीम गठित की गई है !

*पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई*

जघन्य अपराध के अनावरण हेतु *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय* के दिशा निर्देश मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व मे आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तथा नाम जद अभियुक्तों की तलाश की गई व दिनाक 7-12-2021 को ही अभियुक्तों सुमित सकलनी, मोहित व सुंदर सिंह को मय माल 06 पेटटी अमूल बटर व घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या UK07BY7768 सहित
गिरफ्तार किया गया | जिन्हे समय से मा0 न्यायालय पेश किया गया |

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- सुमित सकलानी पुत्र सुरेश चंद्र सकलानी निवासी गूलर घाटी बाला वाला देहरादून उम्र 23 वर्ष
2- मोहित पुत्र रामेंद्र निवासी- 203 शिव नगर कालोनी थाना नेहरू कालोनी देहरादून उम्र 22 वर्ष |
3- सुंदर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी- डिफेन्स कालोनी देहरादून उम्र 21 वर्ष |
*अभियुक्त गणों से बरामद माल का विवरण*

1- 06 पेटटी अमूल बटर कीमत लगभग ₹50000 |
2- घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या UK07BY7768 |

*पुलिस टीम*

1-उप निरीक्षक संदीप कुमार चौकी प्रभारी लखीबाग
2 -कॉन्स्टेबल 378 प्रदीप कुमार
3- कॉन्स्टेबल 1618 प्रदीप रावत
4 -कांस्टेबल 1119 सुरेन्द्र
5 -कांस्टेबल 371 जाती राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here