गणेश चतुर्थी की आप सबको शुभकामनाएँ, (जाएं श्री गणेश, “वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ…”)

0
Human rights news24

Human Rights News24

हमारी तरफ से आप सबको गणेश चुतर्थी हार्दिक शुभ कामनाये, किसी भी पूजा की शुरुआत भगवान गणेश की आराधना के साथ ही शुरू जाती है। हिंदू धर्म में गणपति का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। हर महीने की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत भक्त रखते हैं। लेकिन भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी का महत्व खास होता है। ये तीन से दस दिनों का महोत्सव होता है जो देश के हर कोने में धूम-धाम से मनाया जाता है। साल 2021 में इस उत्सव की शुरुआत 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ हुई है ! विनायक चतुर्थी आप सब के दुःख दूर केरे!
गणेश चतुर्थी क्यों मानयते है ?
मान्यता ऐसी है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी से शुरू हो कर ये महोत्सु व अनंत चतुर्दशी को समाप्त होता है। इन दस दिनों में भक्त विधि-विधान से लंबोदर की पूजा करते हैं, उन्हें मोदक का भोग लगाते हैं। भक्तों की ऐसी श्रद्धा है कि गणेश चतुर्थी में जो लोग गणेश जी को अपने घरों में विराज मान करते हैं उनके आशीर्वाद से भक्तों के घर में रिद्धि-सिद्ध, धन-धान्य भरा रहता है। साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इन खास दिनों मै आप अपनों के साथ त्यौहार मनाएं!

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया…

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं…

सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया, कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया, गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया, गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

शुभ लाभ आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।
जब भी कोई मुश्किल आये,
गणेशा आप के साथ हों।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2021

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *