कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून दिनाँक02-10-2021 04 पेटी(कुल 48 बोतल )अंग्रेजी शराब के साथपुरुष तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून दिनाँक02-10-2021 को 04 पेटी(कुल 48 बोतल )अंग्रेजी शराब के साथपुरुष तस्कर गिरफ्तार
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 1/10/2021 कुल्हाल से एक अभियुक्त को 4 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 48 बोतल केसाथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त
=======================
1- देवेन्द्र गुसाईं पुत्र भालू सिंह निवासी निम्भू चौड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल
बरामदगी माल
1- 04पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का
पुलिस टीम
1 *उप निरीक्षक पंकज कुमार प्रभारी चौकी कुल्हाल
2- कॉन्स1747 मंदीप गिरी
3- कॉन्स 490 नरेश पंवार