झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले एक शातिर आदतन अभियुक्त को लूटे गये एन्ड्रूय मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार
झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले एक शातिर आदतन अभियुक्त को लूटे गये एन्ड्रूय मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार
दिना़क 30-09-21 को वादी श्री हरदा कुमार पुत्र कृष्णा मोटो निवासी ग्राम सरू थाना हुसैनाबाद पलामू पोस्ट झारागारा झारखंड हाल पता ग्राम शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर आकर एक तहरीर दी दिनांक 29-09-21 को सांय 15:30 बजे मैं कोचिंग करने अपने घर से सेलाकुई जा रहा था कि ई.डी कंम्पनी के पास एक लड़का पीछे से बाईक से आया और उसने वादी के हाथ में रखे मोबाइल पर झपट्टा मारा और मोबाइल को झपट्टा मारकर भगा कर ले गया है वादी की लिखित तहरीर पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात मोटर साईकल किल सवार के विरुद्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक अनित कुमार के सुपुर्द की गयी!
उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण से आवश्यक निर्देश प्राप्त हुए जिस पर श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक प्रशि0/थानाध्यक्ष महोदय द्वारा तत्काल थाना सेलाकुई पर मोबाइल छीनने की घटना के अनावरण हेतु उपनिरीक्षक रतन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर टीम को थाना क्षेत्र में रवाना किया गया !
दिनांक 30-09-21 की रात्रि मे ही गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान घटना करने वाले अभियुक्त आमिर को सेलाकुई क्षेत्र से छीने गये मोबाईल व मोटर साईकिल के साथ सिमकौम चौक सेलाकुई से गिरफ्तार कर मोबाईल छीनने की घटना का सफल अनावरण किया गया! गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यालय पेश किया जा रहा है!
नाम व पता अभियुक्त
1-आमिर पुत्र मुस्ताक अली निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर जिला देहरादून उम्र 22 वर्ष
बरामद माल
1- एक एण्ड्रयूड मोबाईल फोन वीवो कम्पनी कीमती करीब 12000/ रुपये
2-घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल संख्या UkO7AQ-2387
नोट- अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में लूट तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री में दो बार थाना सहसपुर से जेल जा चुका है अभियुक्त नशेड़ी किस्म का अपराधी है जो अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए उठाई गिरि एवं लूटपाट की घटना को अंजाम देता है अभियुक्त वर्तमान समय में जमानत जमानत पर बाहर था!
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट
2-आरक्षी दीपक चौहान
3-आरक्षी ब्रजपाल थाना सेलाकुई देहरादून