र्राफा की दुकान से आभूषण चोरी करने के जुर्म में 2 महिला गिरफ्तार
कृपया दिनांक 01.11.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि प्रेमनगर बाजार स्थित गायत्री ज्वेलर्स में दो महिलाएं आभूषण देखने आई थी तथा मौका देखकर दुकान से 4 जोड़ी पायल चोरी करके टी स्टेट की तरफ भाग गई है सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों महिलाओं को शिकायतकर्ता श्री चंदन कुमार व सोनिया राणा की मौजूदगी में मोहनपुर पावर हाउस चौक टी स्टेट से चुराई गई पायल सहित गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर श्री चंदन कुमार पुत्र श्री रामकृष्ण निवासी प्रेम नगर देहरादून से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या-259/2021 धारा 379/411 भादवी बनाम चंपा देवी आदि पंजीकृत क्या गया, अभियुक्ताओ को माननीय न्यायालय में पेश करने के उपरांत जिला कारागार देहरादून भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
—————————–
1- चंपा देवी पत्नी महेंद्र निवासी डबल फाटक के पास थाना कटघर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष
2- कमला देवी पत्नी स्वर्गीय छत्रपाल निवासी उपरोक्त उम्र 43 वर्ष
पुलिस टीम
—————–
1- एचसीपी नौशाद अंसारी
2- का० प्रदीप कुमार
3- म0का0 शकुंतला
4- म0का0 रेखा