अवैध शराब की बिक्री तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में एक्टिवा स्कूटी पर 54 पव्वे अंग्रेजी शराब एवं 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार!

0
338

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध श्री जन्मजेय कैलाश प्रभाकर खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में
महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा

1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।

अभियान जारी है।

अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2021 को

1-बाहत्तर सीढ़ी ऋषिकेश के पास से एक एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A9723 पर कुल 54 पव्वे अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व्हिस्की की तस्करी करते एक अभियुक्त सूरज पुत्र मुकेश कुमार निवासी पुरानी जाटव बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष

2- रूसा फार्म गुमानीवाला से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त बाबूराम पुत्र धन बहादुर निवासी रूसा फार्म गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून उम्र 41 वर्ष

को गिरफ्तार किया गया| दोनों अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं|
———————————–
नाम पता अभियुक्तगण
1- सूरज पुत्र मुकेश कुमार निवासी पुरानी जाटव बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष
2-बाबूराम पुत्र धन बहादुर निवासी रूसा फार्म गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून उम्र 41 वर्ष

बरामदगी विवरण-

1- अभियुक्त सूरज से-
(१)-54 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग व्हिस्की
(२)-एक एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A9723

2- अभियुक्त बाबूराम से-
(१)- 10 लीटर कच्ची शराब

नोट- प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस का अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है|

5.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
=======================

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर ADTF टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।

इसी क्रम में चौकी प्रभारी इंदिरा नगर व गठित पुलिस ADTF टीम थाना बसंत विहार द्वारा दौराने गस्त दिनांक 26/09/2021 को इंदिरा नगर के पीछे स्थित जंगल के बाहर थाना वसंत विहार से एक अभियुक्त अमर कुमार पुत्र राम तीरथ साहनी हाल निवासी गिलदर का मकान शास्त्री नगर खाला नियर पीर की माड़ी थाना वसंत विहार देहरादून मूल निवासी ग्राम मुरैया थाना बिशनपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार को 5.50 ग्राम अवैध स्मैक गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बसंत बिहार में धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि वह सस्ते दामों में बरेली से स्मैक खरीद कर लाता है तथा देहरादून में स्कूल कॉलेज के लड़कों व मजदूरों इत्यादि को ऊंचे दामों में बेचता है जिससे उसे अच्छा खासा लाभ हो जाता है l

गिरफ्तार अभियुक्त
=======================
1- अमर कुमार पुत्र राम तीरथ साहनी हाल निवासी गिलदर का मकान शास्त्री नगर खाला नियर पीर की माड़ी थाना वसंत विहार देहरादून मूल निवासी ग्राम मुरैया थाना बिशनपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 20 वर्ष ।

बरामदगी

5.50 ग्राम अवैध स्मैक

अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

पुलिस टीम थाना बसंत विहार

उप निरीक्षक ओमवीर सिंह चौकी प्रभारी इंदिरा नगर

उo निo सुनील सिंह नेगी (ADTF)
कांo 203 जितेंद्र कुमार (ADTF)
कांo 741 गौरव चौधरी(ADTF)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here