आज दिनांक 05-10-2021 को प्रात: सरकारी अस्पताल सहसपुर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अनुज उम्र 24 वर्ष को ब्रोड डैड सहसपुर अस्पताल मे दाखिल किया गया जिसमे दाखिल व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया है

0
311

आज दिनांक 05-10-2021 को प्रात: सरकारी अस्पताल सहसपुर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अनुज उम्र 24 वर्ष को ब्रोड डैड सहसपुर अस्पताल मे दाखिल किया गया जिसमे दाखिल व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया है

सूचना पर तत्काल एक पुलिस टीम को सरकारी अह्पताल सहसपुर रवाना किया गया जिसमे जानकारी प्राप्त हुई कि आज दिनांक 05-10-2021 को दो गाड़ी वाहन संख्या PB04 AC- 5631 जिसे चालक धर्मेंद्र पुत्र मनोहरा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम एकता विहार कॉलोनी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व वाहन संख्या UK 07 CB- 4064 को चालक योगेंद्र सिंह पुत्र श्री अनिल कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी सहसपुर चोर खाला देहरादून मे सीमेंट भरकर सेलाकुई मे लाये तथा उपरोक्त ट्रको मे से वाहन संख्या UK 07 CB- 4064 जिसे चालक योगेंद्र सिंह चला रहा था खराब होकर खडा हो गया तो योगेंद्र उपरोक्त द्वारा साथ में आई गाडी संख्या PB04 AC- 5631 के चालक धर्मेंद्र से अपनी गाड़ी पर धक्का मारने के लिए निवेदन किया गया तो धर्मेंद्र उपरोक्त द्वारा अपने क्लीनर अनुज को गाड़ी से नीचे उतारा और गाड़ी से दूसरी गाड़ी में धक्का देने लगा और क्लीनर पीछे से साइड दिखा रहा था लेकिन अचानक ट्रक के ऊपर रखा त्रिपाल गिर गया और चालक धर्मेन्दर को क्लीनर अनुज नही दिखा और वह दोनो गाडियों के बीच मे आ गया और वही पर पिचक गया! आनन-फानन में दोनों ट्रक ड्राइवर घटना मे घायल
अनुज कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी बसाणा थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष को सहसपुर अस्पताल सहसपुर ले गये जहा चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया! घटना मे संलिप्त दोनो वाहनो को सुरक्षा की दृष्टि से थाना सेलाकुई पर दाखिल किया गया! घटना की सूचना मृतक अनुज के परिजनों को दी जा चुकी है जो देर से आए सेलाकुई पहुंच गए हैं परिजनों के समक्ष मृतक अनुज उपरोक्त केशव का पंचायत नामा भरा गया दोनों वाहनों के चालक एवं मृतक के परिजन साथ में है घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त कर जांच की जा रही है मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है मृतक के परिजनों से तहरी प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here