इस वर्ष धनतेरस की यातायात व्यवस्था प्रबंधन की रणनीति हुई सफल, देहरादून यातायात पुलिस द्वारा नो-पार्किंग के विरूद्ध ठोस कार्यवाही, कार्यालय कर्मचारियों को भी उतारा गया फील्ड में
धनतेरस के अवसर पर विगत वर्षों में जिस प्रकार यातायात के दबाव की स्थिति बनी रहती थी, इस वर्ष यातायात पुलिस की कुशल रणनीति व निदेशक यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के लगातार मॉनिटरिंग/मार्गदर्शन के फलस्वरुप शहर के अन्दर यातायात का संचालन सुगम बना रहा । यातायात पुलिस द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों में यथासंभव वाहनों को पार्क करवाया गया। साथ ही भ्रमणशील क्रेन टीम द्वारा नो-पार्किंग/ अनावश्यक मार्गों पर खड़े होने वाले वाहनों के विरूद्ध टोईंग की कार्यवाही सुनिश्चित की गई । शहर के अन्दर प्रमुख डायवर्जन प्वाइंट्स पर समय रहते ही आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्जन की कार्यवाही सुनिश्चित करवायी गयी । श्री स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के अनुसार पूर्व वर्षों के ट्रैफिक प्लान का अध्ययन व वर्तमान समय में स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते मार्गों की स्थिति अपेक्षानुरूप न होना यातायात के सुगम संचालन हेतु चुनौतीपूर्ण था जिसके लिए पूर्व से ही ट्रैफिक प्लान में संशोधन कर प्रमुख मार्गों पर 03 निरीक्षक यातायात एवं 05 अन्य निरीक्षकों को नियुक्त किया गया । क्रेनों को लगातार मूवमेंट पर रखा गया और टोईंग की कार्यवाही सुनिश्चित करवायी गयी । आमजन की सुविधा एवं जानकारी के लिए प्रमुख चौराहों पर पार्किंग स्थलों के संबंध में फ्लेक्सी बोर्ड लगाए गए एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार पार्किंग स्थलों की जानकारी प्रसारित करवाते हुए नो-पार्किंग में वाहन खड़ा न करने की भी अपील की गई । यातायात पुलिस की वेबसाइट, फेसबुक पेज, Twitter, Instagram एवं प्रिंट मीडिया/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/ सोशल मीडिया आदि के माध्यम से पूर्व से ही यातायात प्लान को प्रचारित – प्रसारित किया गया जिससे लोगों को धनतेरस में यातायात प्लान तथा पार्किंग स्थलों की जानकारी प्राप्त हो सके । यातायात नियमों का उल्लंघन /नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 01/11/2021 एवं 02/11/2021 को 97 वाहनों को टोईंग कर यातायात कार्यालय दाखिल किया गया तथा 296 वाहनों पर नो-पार्किंग का नोटिस चस्पा एवं 37 वाहनों पर क्लैम्प लगाये गये । देहरादून यातायात पुलिस की ओर से सभी लोगों को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं और आमजन के द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए सभी का हार्दिक धन्यवाद….