ऋषिकेश पुलिस के द्वारा सहारनपुर उ0प्र0 से भटक कर ऋषिकेश पहुंचे 7 वर्षीय बालक को उसके परिजनों से संपर्क कर सकुशल सुपुर्द किया गया
ऋषिकेश पुलिस के द्वारा सहारनपुर उ0प्र0 से भटक कर ऋषिकेश पहुंचे 7 वर्षीय बालक को उसके परिजनों से संपर्क कर सकुशल सुपुर्द किया गया
दिनांक 10 अक्टूबर 2021 की शाम 7:00 बजे लगभग ऋषिकेश कोतवाली की चीता पुलिस को दौराने गस्त नटराज चौक के पास एक 7 वर्षीय बालक लावारिस अवस्था में दिखाई दिया| स्थिति संदिग्ध प्रतीत होने पर चीता कर्म गणों के द्वारा उक्त बालक से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बालक का नाम पता मोहम्मद चांद पुत्र मोहम्मद नौशाद निवासी ग्राम रसूलपुर थाना फतेहपुर छुटमलपुर सहारनपुर उम्र 7 वर्ष है| जिसको इसके पिता के द्वारा उक्त बालक को अकेले ही छुटमलपुर से बस में बैठाकर रुड़की के लिए रवाना किया गया था परंतु उक्त बालक को रास्ते में ही नींद आ जाने के कारण वह रुड़की नहीं उतर पाया और भटक कर ऋषिकेश पहुंच गया| जिसके पश्चात चीता कर्म गणों के द्वारा उक्त बालक को कोतवाली हाजा पर लाया गया तथा पूर्ण घटना से प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को अवगत कराया गया|
महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा उक्त बालक के परिजनों से संपर्क कर बालक को सकुशल सुपुर्द करने हेतु आदेशित किया गया| चूंकि उक्त बालक का निवास स्थान थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश से संबंधित है तो ऋषिकेश पुलिस के द्वारा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क साध कर उक्त बालक के परिजनों से संपर्क किया गया तथा पूर्ण घटना की जानकारी दी गई| जिसके पश्चात आज दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को उक्त बालक को उसके जीजा जी सलमान राव पुत्र राव वाजिद अहमद निवासी राम विहार कॉलोनी रायवाला देहरादून के सुपुर्द से कुशल किया गया| उक्त बालक के सकुशल बरामद हो जाने पर बालक के परिजनों के द्वारा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद एवं प्रशंसा की गई|