ए0टी0 सॉल्यूशन सर्विस एल0एल0पी कंपनी निवेश के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर रुपये एंठने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 2/3/2020 को वादिनी श्रीमती अंजना गौरोला की लिखित तहरीर में बताया राहुल पवार ने मुझे अतुल कुमार राघव से मिलाया और अतुल द्वारा संचालित कंपनी ए0टी0एस0एस0 एल0एल0पी0 में पैसा निवेश कर बिजनेस करने की जानकारी दी कि आपको इसमें न्यूनतम ₹59000 राशि की एक आईडी के निवेश पर ₹9000 प्रति माह के हिसाब से 15 महीने तक आपके खाते में पैसा आएगा निवेश राशि को रोटेट करती है जैसे बाइक, टैक्सी कार, होटल रेस्टोरेंट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, प्रोडक्शन हाउस के नाम पर निवेश के लिए रुपये लेना वापस ना देने पर धोखाधड़ी करने के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 65/20 धारा 420/406 आईपीसी बनाम राहुल पवार व अतुल पंजीकृत होकर विवेचना प्रारंभ की गई दौरान विवेचना साक्ष्य के आधार पर धारा 467,468,471,120 बी आईपीसी की बढ़ोतरी की गए के आधार पर संजय भाटी, करण पाल सिंह, राजेश भारद्वाज ,मनोज कुमार ,नाम प्रकाश में आए जिसमें से संजय भाटी, करण पाल सिंह, राजेश भारद्वाज, वर्तमान में जिला कारागार गौतम बुद्धनगर उत्तर प्रदेश में न्यायिक हिरासत में निरुद्ध है जिनका वारंट ‘बी’ जारी किया गया तत्पश्चात
प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया नगर श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण ने प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी महोदय के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों में से मनोज कुमार पुत्र बलबीर उपरोक्त को मदनपुर खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए से दिनांक 28/10/2021 को समय 16:45 बजे गिरफ्तार किया गया जो आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
नाम पता अभियुक्त
===============
1- मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय बलवीर सिंह निवासी मकान नंबर 410 चौधरी मार्केट मुरारी नगर थाना खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश वर्तमान पता गांव बगराई कला पोस्ट ऑफिस बगराई खुर्द थाना खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र 44 वर्ष
पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक जैनेंद्र सिंह राणा चौकी प्रभारी बाईपास
2- एससीपी डालेंद्र चौधरी
3- का0 894 पिंक राज
4- का0 किरण एसओजी