किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर रायवाला हरिपुरकलां क्षेत्र, 07 मकान मालिकों का चालान कर, ₹ 70,000/-( सत्तर हजार रूपये ) जुर्माना किया गया ।

0
518

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर रायवाला हरिपुरकलां क्षेत्र, 07 मकान मालिकों का चालान कर, ₹ 70,000/-( सत्तर हजार रूपये ) जुर्माना किया गया ।

अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी अपने अधीनस्थों को उक्त विषय में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिस पर मुझ थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी द्वारा आज दिनांक 05 अक्टूबर 2021 की शाम 6:00 बजे से चौकी क्षेत्र हरिपुरकलां के वैदिकनगर,जगदंबा कुटीर,गीता कालोनी ,हरदेव आपार्टमेंट,बिरलाफार्म, प्रेमविहार कालोनी,साईं गली किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया।
उक्त अभियान मे 04 (चार) उपनिरीक्षक, 10(दस)कांस्टेबल, 05 (पांच)महिला कॉन्स्टेबल, व चीता मोबाइलद्वारा टीमें बनाकर संयुक्त रूप से सत्यापन की कार्यवाही की गयी ।
अभियान से पूर्व मुझ थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा समस्त टीमों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
—————————————

सत्यापन के दौरान की गई कार्यवाही का विवरण
*****************
1-कुल चेक किए गए मकान /ब्यक्ति-350
2- सत्यापन ना कराने पर कुल चालान माननीय न्यायालय- 07
3- जुर्माना माननीय न्यायालय- 70,000/- हजार रूपये जुर्माना (सत्तर हजार रूपये)

पुलिस टीम
*****
1- *थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी (थानाध्यक्ष रायवाला )
2- उ0नि0 चिंतामणी मैठाणी
3- उ0नि0 रघुवीर सिंह
4- उ0नि0 अमित कुमार
5- का0 78 सुबोध नेगी
6- का0 755 कृष्ण प्रकाश
7- का0 483 पृथ्वी पाल
8- का0687 सुशील
9- का0 532 महेन्द्र
10- का0 752 अनुराग कुमार
11- का0 357 मुकेश
12- का0 527 प्रवीण नेगी
13- का0 1565 गजपाल
14- का0 1481 हरीश शर्मा
15- म0का0 825 गीता शर्मा
16- म0का0 951 सरिता मैठाणी
17- म0का0 1019 शशि शर्मा
18- म0का0 743 कमलजीत कौर
19- म0का0 924 उमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here