किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र, मे 20 मकान मालिकों का चालान कर, ₹ 200,000/-( दो लाख ) जुर्माना किया गया

0

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र, मे 20 मकान मालिकों का चालान कर, ₹ 200,000/-( दो लाख ) जुर्माना किया गया

अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा भी अपने अधीनस्थों को उक्त विषय में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिस पर मुझ CO(UT)/थाना प्रभारी रीना राठौर द्वारा आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को थाना क्षेत्र सुभाष नगर ओगल भट्टा मोहब्बेवाला टर्नर रोड भारूवाला मोरो वाला मे किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अलग अलग टीम गठित कर अभियान चला गया।
उक्त अभियान मे 05 उपनिरीक्षक, 10कॉन्स्टेबल/ महिला कांस्टेबल व चीता मोबाइल तथा पीएसी बल द्वारा टीमें बनाकर संयुक्त रूप से सत्यापन की कार्यवाही की गयी ।
अभियान से पूर्व मुझ थाना प्रभारी क्लिमेंट टाउन के द्वारा समस्त टीमों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
—————————————

सत्यापन के दौरान की गई कार्यवाही का विवरण
*****************
1-कुल चेक किए गए मकान /ब्यक्ति-300
2- सत्यापन ना कराने पर कुल चालान माननीय न्यायालय- 20
3- किए गए सत्यापन-140

पुलिस टीम
*****
1- CO(UT)/ थाना प्रभारी रीना राठौर
2-वoउ0नि0 शोएब अली
3-म०उ0नि0 रजनी चमोली
4- उ0नि0 आशीष रबियान
5-उ०नि०पूर्णानंद शर्मा
6-उ०नि० (वी०) महेश पाल
7- का0 957 सूर्य प्रकाश
8- का0 405 प्रवीण कुमार
9- का0 156 सचिन
10- का0 शैलेंद्र कुमार
11- का0 दीक्षा सैनी
12- का0 प्रीति
13- का0 रीना डबराल
14- का0 डिंपल
15- महिला पीएसी बल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed