कोतवाली डोईवाला को श्री श्याम कुमार पुत्र चंद्रेश्वर जौलीग्रांट थाना डोईवाला ने थाना आकर एक लिखित तहरीर दी की मेरा तथा मेरे दोस्त का मोबाइल मेरी दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया हैतुरंत मुकदमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा

0

कोतवाली डोईवाला को श्री श्याम कुमार पुत्र चंद्रेश्वर जौलीग्रांट थाना डोईवाला ने थाना आकर एक लिखित तहरीर दी की मेरा तथा मेरे दोस्त का मोबाइल मेरी दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है तहरीर पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा

आसपास के कैमरों की फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया तथा

मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया

पुराने चोरों से पूछताछ की गई

इसी क्रम में पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 8 घंटे के अंदर दो मोबाइल चोरों को पकड़ा जिनसे मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 2 मोबाइल तथा 11 अन्य मोबाइल बरामद हुए अभियुक्तगणों कों आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
नाम पता अभियुक्तगण
1सनी पुत्र मंगल सिंह निवासी राजीव नगर केशवपुर बस्ती डोईवाला
2 ओमप्रकाश पुत्र गणेश निवासी राजीव नगर डोईवाला

बरामदगी विवरण

ओमप्रकाश से बरामद। 5 एंड्रॉयड फ़ोन व 3 कीपैड फ़ोन

सनी से बरामद। 5 एंड्रॉयड फ़ोन

मोटरसाइकिल uk08AL6723

पुलिस टीम

एसआई मुकेश डिमरी
कॉन्स् हरीश तिवारी
कॉन्स् नरेंद्र रावत
कॉन्स् भरत वीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *