कोतवाली नगर जनपद देहरादून दि0 09/10/21 मे अवैध खुंखरी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली नगर जनपद देहरादून दि0 09/10/21 मे अवैध खुंखरी के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा त्योहारी सीजन के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम हेतु चैकिंग चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस के क्रम में आज दिनांक 09/10/21 को मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा समस्त चौकी प्रभारी को
अवगत कराते हुए अभियान चलाने हेतु बताया गया तो चौकी खुड़बुडा पुलिस द्वारा रात्रि समय लगभग 1:45 बजे दौरान गस्त एक संदिग्ध व्यक्ति को भाटड़ा मोहल्ला नाले के पास से पकड़ा गया जिसके पास से एक अवैध खुखरी बरामद हुई।पूछताछ करने पर खुखरी का लाइसेंस दिखाने से कासिर रहा। अतः अवैध खुखरी रखने के कारण धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 458/21 पंजीकृत किया गया। चौकी लक्खीबाग पुलिस द्वारा दौराने चैकिग रेलवे बारात घर के सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति को प्रातः लगभग 4:30 बजे पकड़ा गया। जिसके कब्जे से अवैध खुखरी बरामद हुई पूछताछ मैं खुखरी का लाइसेंस तलब करने में कासिर रहा। अभियुक्त को धारा 4/25 आर्म्स अधिनियम में गिरफ्तार कर थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 459/21 पंजीकृत कराया गया।
उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों को आज दि0 09/10/21 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गणो के नाम
1-परवेज पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम संसारपुर बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष ।
2-फारुख पुत्र शहजाद निवासी लिब्बारेड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
बरामदगी
02 अवैध खुंखरी
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक पंकज कुमार तिवारी
उपनिरीक्षक हर्ष अरोडा
का0 1020 जसबीर
का0 102संजीव टाक
का0 1000 हर्षवर्धन