कोतवाली नगर द्वारा वारंटियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत 05 वारंटी गिरफ्तार दिनांक 14 सितंबर 2021

0
human rights news24

Human rights news24

श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड, महोदय के द्वारा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में विशेष अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत निम्न बिंदुओं पर कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है
1- वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी
2- इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी
3- गैर जमानती वारंट की तामील
4- हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन एवं कार्यवाही
5- विगत वर्षों के सक्रिय अपराधियों का सत्यापन, चिन्हिकरण एवं कार्रवाई

उक्त अभियान के अनुपालन में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के कुशल निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक

कोतवाली नगर के द्वारा टीम गठित कर उपरोक्त बिंदुओं पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है|

मा0 न्या0 द्वारा जारी गैर जमानती वारंटो के क्रम में 05 अभियुक्तो को कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया | अभियुक्तों को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है|

नाम पता गिरफ्तार वारंटी
1- महेशपुर मच्छर पुत्र गंगाराम निवासी 114 वी नशविला रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून
2-मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी 122 नशविला रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून
3- तारा उर्फ मच्छर पुत्र राजकुमार निवासी बी 114 नशविला रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून नंबर
4- वीरू चंद्र प्रकाश पुत्र दीपचंद निवासी 235 जटिया मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून
5- डॉक्टर पल्लवी पत्नी रजनीश तोमर निवासी 124 रेस कोर्स वैली थाना कोतवाली नगर देहरादून

कोतवाली विकास नगर जनपद देहरादून दिनांक 14/09/2021
———————————————

आज दिनांक 14/09/2021 को आवेदिका श्रीमती डिंपल पत्नी श्री विजेंद्र निवासी लाइन जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून की लिखित तहरीर बाबत प्रतिवादी श्रीमती सोनम पत्नी श्री राजेश कुमार श्रीमती पूनम नेगी पत्नी श्री विजय सिंह, आरती नेगी पुत्र श्री विजय सिंह, दलेल सिंह सभी निवासी गण केसर बाग बाबूगढ़ विकासनगर द्वारा दिनांक 23/07/2020 को वादिनी के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज व छेड़खानी करना तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में आज कोतवाली विकासनगर पर धारा 323, 504,506, 354 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना महिला उप निरीक्षक हिमानी चौधरी द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *