कोतवाली पटेलनगर, देहरादून दिनाक-17-11-2021 में पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बंजारावाला स्थित शनि देव मन्दिर से 01 दान पात्र व 3500/- रु0 नगदी के साथ चोरी करने वाले दो शातिर चोर किये गिरफ्तार।
दिनांक 15/11/2021 को वादी श्री विरेन्द्र सिह नेगी पुत्र स्व0 श्री खुशहाल सिह नेगी निवासी बंजारावाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक- 12-11-2021 की रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा दुर्गा माता मन्दिर बंजारावाला चौक से शनि देव का दान पात्र व कुछ नगदी चोरी कर ले गये है । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे मु0अ0सं0- 596/2021 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना HCP सर्वेश कुमार के सुपुर्द की गई।
उक्त क्रम मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री जन्मेजय खण्डूडी द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री देवेन्द्र सिह चौहान द्वारा पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –
पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिघ्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । इसके अतिरिक्त पूर्व में टप्पेबाजी चोरी मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया, जिसके क्रम में पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अजबपुर कला मे 02 संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये है इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा अजबपुर कला स्थित दुकान के पास से 02 व्यक्तियों 1- मौ0 कमाल पुत्र मुबारक निवासी वार्ड नं0-35 दीपनगर डिमरी की दुकान के पास अजबपुर कला देहरादून उम्र-22 वर्ष व 2- किशन पुत्र दयाल सिह निवासी वार्ड नं0-35 दीपनगर रजनी भूसा स्टोर के पास अजबपुर कला देहरादून 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी किया गया 01 दान पात्र, व 3500/-रु0 नगद बरामद किये गये । दोनों अभियुक्त गणों को धारा 379/411 IPC में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-
मौ0 कमाल पुत्र मुबारक निवासी वार्ड नं0-35 दीपनगर डिमरी की दुकान के पास अजबपुर कला, देहरादून उम्र-22 वर्ष।
2- किशन पुत्र दयाल सिह निवासी वार्ड नं0-35 दीपनगर रजनी भूसा स्टोर के पास अजबपुर कला, देहरादून, 23 वर्ष।
अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त गण-से बरामदगी का विवरणः-
1- अभियुक्त गणो द्वारा चोरी किया गया दान पात्र-01
2- अभियुक्त गणो द्वारा मन्दिर से चोरी की गईधनराशि – 3500/-रु0 नगद ।
निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी
1- श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2- श्री हिमांशु वर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून।
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 श्री योगेश दत्त कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
2- कानि0 प्रदीप कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।
3- कानि0 धीरेन्द्र सिह कोतवाली पटेलनगर देहरादून ।