कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली एक और सफलता, देहरादून के विभिन्न स्थानों में तस्करी कर बेचने हेतु लायी गई 7.50 ग्राम स्मैक के साथ 01तस्कर गिरफ्तार

0
315

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली एक और सफलता, देहरादून के विभिन्न स्थानों में तस्करी कर बेचने हेतु लायी गई 7.50 ग्राम स्मैक के साथ 01तस्कर गिरफ्तार 

श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार राणा द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।
जिस क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05/10/2021 की सुबह समय करीब 11.30 बजे एक स्मैक तस्कर गौरव नेगी पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी काली मंदिर एनक्लेव जीएमएस रोड थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष को चैकिंग के दौरान आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 7.50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/21/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तग को समय से मा0 न्यायलय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- ========================

गौरव नेगी पुत्र सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी काली मंदिर एनक्लेव जीएमएस रोड थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष

बरामदगी का विवरण
========================

1-अबैध स्मैक – 7.50 ग्राम ।
2- एक एक्टिवा स्कूटी

निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी
========================

1-श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2- ASP श्री हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक/ क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून ।

पुलिस टीम
========================

1-उ0नि0 जयवीर सिंह (चौकी प्रभारी आईएसबीटी) कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 विनोद वचकोटी
3-कानि0 सूर्य प्रकाश
4- कानि0 आशीष कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here