कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा रात्रि में चोरी की फिराक में घूम रहे 02 शातिर व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, दोनो के कब्जे से अलग अलग 02 खुखरी की बरामद
कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा रात्रि में चोरी की फिराक में घूम रहे 02 शातिर व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, दोनो के कब्जे से अलग अलग 02 खुखरी की बरामद
वर्तमान में श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री जनमेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूडी द्वारा जनपद असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है।
जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री प्रदीप कुमार राणा द्वारा असामाजिक कार्य करने वालो की विरुद्ध कार्यवाही हेतु टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22-10-2021 को अभियुक्त 1-जुऐब पुत्र कमरूद्दीन निवासी पार्षद वाली गली माजरा पटेलनगर उम्र -29, 2-अमन पुत्र अनवर निवासी माजरा नियर बडी मस्जिद पटेलनगर को रात्रि गस्त के दौरान देवलोक कालोनी शिमला बाईपास रोड से 02 अदद नजायज खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर क्रमशः मु0अ0सं0 549/2021 व 550/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त—
1-जुऐब पुत्र कमरूद्दीन निवासी पार्षद वाली गली माजरा पटेलनगर उम्र -29 वर्ष
2-अमन पुत्र अनवर निवासी माजरा नियर बडी मस्जिद पटेलनगर -29 वर्ष
अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः
02 अदद खुंखरी नाजायज ।
पुलिस टीमः-
1- कानि0 रंजीत कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- कानि0 शाहिद जमाल कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।