कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून में देह व्यापार में संलिप्त दो अभियुक्त गिरफ्तार, व 3 पीड़िता बरामद
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने संबंधी निर्देश प्राप्त हैं।
निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक स्वयं क्षेत्र में मामूर थे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा ए0एच0टी0यू0 की संयुक्त टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर लेहमन पुल हरबर्टपुर चेकिंग के दौरान अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त अक्षय एवं मुकर्रम उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। अभियुक्त गणों के चंगुल से तीन पीड़ितों को छुड़ाया गया। पीड़ितों द्वारा पूछताछ में बताया कि अभियुक्त गण उनको नौकरी का झांसा देकर एवं गरीबी का फायदा उठाकर अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लगा देते हैं। अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- मुकर्रम उर्फ मोनू पुत्र रमजान निवासी ग्राम जीवनगढ़, थाना विकास नगर, जनपद देहरादून।
2- अक्षय कुमार पुत्र पप्पू कुमार निवासी ग्राम सट्टा रसूलपुर, शामली, उत्तर प्रदेश।
वांछित अभियुक्त
1- राजकुमार पुत्र शिव कुमार महतो निवासी बाल्मीकि बस्ती, विकासनगर, देहरादून
पुलिस टीम
1- श्री प्रदीप बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
2- महिला उपनिरीक्षक अनीता नेगी एएचटीयू देहरादून
3- हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह
4- कांस्टेबल धर्मेंद्र
5- कांस्टेबल नरेश
6- महिला कांस्टेबल रचना
7- कांस्टेबल मनवीर
8- कांस्टेबल मोनू कुमार