कोतवाली विकास नगर जनपद देहरादून दिनांक 19. 10. 2021 दो स्मैक तस्कर 12 ग्राम स्मैक (मार्फिन )को मोटरसाइकिल संख्या यूके 16 सी- 0137 सेतस्करी करते हुए गिरफ्तार

कोतवाली विकास नगर जनपद देहरादून दिनांक 19. 10. 2021 दो स्मैक तस्कर 12 ग्राम स्मैक (मार्फिन )को मोटरसाइकिल संख्या यूके 16 सी- 0137 सेतस्करी करते हुए गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद देहरादून में नशे की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था उक्त आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर महोदय द्वारा नशीले पदार्थों की रोकथाम तथा उस में लिप्त व्यक्तियों प्रभावी कार्यवाही करने हेतु चौकी प्रभारी डाकपत्थर हिमानी चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा दिनांक 19. 10 .21 मैं चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को मोटरसाइकिल से स्मैक तस्करी करते हुए डाकपत्थर सेंट मैरी स्कूल से 100 मीटर आगे बैराज को जाने वाले रास्ते पर से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर धारा 8/21/ 27 ए/ 29/ 60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है नाम पता अभियुक्त गण * 1.फिरोज पुत्र मोहम्मद आलिम निवासी मेहूवाला खालसा पीएस विकास नगर देहरादून उम्र 40 वर्ष
2. शहजाद पुत्र मोहम्मद फारुख निवासी ताजपुरा थाना बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 41 वर्ष
बरामदगी
1.12 ग्राम अवैध स्मैक
2. वाहन मोटरसाइकिल नंबर यूके 16 सी 0137 पुलिस टीम
1.चौकी प्रभारी डाकपत्थर हिमानी चौधरी
2. कांस्टेबल 793 संदीप कुमार
3. कांस्टेबल 614 अमित कुमार
4. कांस्टेबल 1672 तेजिंदर सिंह