कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में आए 31,222 केस, नए मामलों में आई 19.8 प्रतिशत की कमी!
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में आज गिरावट देखी गई। नए मामलों में सोमवार की तुलना में मंगलवार को 19.8 फीसदी की कमी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 31,222 नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 290 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। महामारी की वजह से अब तक 4,41,042 लोगों की जान गई है। वायरस के 31,222 नए मामलों और 290 मौतों में केरल के 19,688 नए मामले और 135 मौतें शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की तादाद ज्यादा रहने से देश में एक्टिव केस घटकर 4 लाख के नीचे आ गए हैं। फिलहाल, देश में 3,92,864 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.19 फीसदी है। कोविड से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.48 फीसदी हो गई है।
सक्रिय मामले: 3,92,864
कुल मामले: 3,30,58,843
कुल ठीक हुए: 3,22,24,937
मरने वालों की संख्या: 4,41,042
कुल टीकाकरण: 69,90,62,776
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार,भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,26,056 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53,31,89,348 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। read more
कोरोना के मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटों में 31222 नए केस, 290 की मौत
नई दिल्ली, 07 सितंबर। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31222 नए मामले सामने आए हैं जबकि 42942 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 290 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 3,92,864 है जबकि अभी तक कोरोना से देश में 4,41,042 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे अधिक खतरा अभी भी बना हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों में जितने कोरोना के मामले सामने आए हैं उसमे से तकरीबन एक तिहाई मामले केरल में आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19688 मामले सामने आए हैं जबकि 135 लोगों की कोरोना से जान चली गई है। जिस तरह से केरल में हर रोज कोरोना के मामले बड़ी संख्या में आ रहे हैं उसकी वजह से तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है। बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन के अभी तक कुल 69,90,62,776 डोज दिए जा चुके हैं।
लगातार 72 दिनों से रोजाना 50,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। परिणामस्वरूप, भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,92,864 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 1.19 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 97.48 प्रतिशत दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटे में 290 ताजा लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,042 हो गई। कोविड-19 से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,22,24,937 हो गई है। 2.56 प्रतिशत पर साप्ताहिक सकारात्मकता दर पिछले 74 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.05 प्रतिशत है।