गुमशुदा महिला सकुशल बरामद
गुमशुदा महिला सकुशल बरामद
दिनांक 06-10-21 को राम सिंह(काल्पनिक नाम) निवासी मशराज पट्टी द्वारा थाना हाजा पर लिखित तहरीर दी की उसकी पुत्री मोनिका (काल्पनिक नाम) उम्र 19 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर गुमशुदगी क्रमांक 12/21 पंजीकृत किया गया गुमशुदा की तलाश में कॉल डिटेल लोकेशन के आधार पर गुमशुदा को आज दिनांक 12-10-21 को केंपटी फॉल रोड से सकुशल बरामद किया गया जिस संबंध में गुमशुदा के परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम
1- वरिष्ठ उप निरीक्षक गुमान सिंह नेगी
2- कॉन्स्टेबल किरण एसओजी
