चोरी के सामान के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार एवं दो बाल अपचारी पुलिस हिरासत लिए गए

0
384

चोरी के सामान के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार एवं दो बाल अपचारी पुलिस हिरासत लिए गए

दिनांक 11/10/2021 को वादी श्री उमर मोहम्मद पुत्र अब्दुल गफूर निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून ने चौकी डाकपत्थर पर आकर एक लिखित तहरीर दी की मेरा दमाद वह पुत्री शिवपुरी डाकपत्थर में किराए के मकान में रहते हैं जो दिनांक 8/10/ 21 को कुछ काम से दिल्ली गए थे और उनके घर की देखरेख मेरे द्वारा की जा रही थी दिनांक 11/10/ 21 की सुबह मैंने देखा कि मेरे दामाद के घर के ताले टूटे पड़े वह सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है जानकारी करने पर वहां से एक लैपटॉप, एक चांदी का सेट, 5 घड़ियां, ₹20000 कुछ सिक्के, दो कलीरे, एक तगड़ी किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है तहरीर पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया गया

अभियोग के अनावरण हेतु
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर के निकट व कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु घटनास्थल के
आसपास के कैमरों की फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया तथा
मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया पुराने चोरों का सत्यापन एवं उनसे पूछताछ की गई

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त शाहरुख पुत्र वाहिद कुरेशी निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ फारुख उर्फ बल्ली पुत्र शहीद निवासी जीवनगढ़ कोतवाली विकास नगर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया व 2 बाल अपचारी बालकों को श चोरी गए मालके साथ पुलिस हिरासत लिया गया

अभियुक्त गणों एवं बाल अपचारियों से एक लैपटॉप सैमसंग कंपनी, एक चांदी का सेट, दो घड़ी, दो कलीरे, एक तगड़ी, 5 सिक्के विदेशी मुद्रा, बरामद हुए हैं

बाल अपचारी बालकों को नियमानुसार उनके माता-पिता के संरक्षण में दिया गया

व गिरफ्तार दो अभियुक्त शाहरुख व फारूक उर्फ बल्ली अभियुक्तगणों कों आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

नाम पता अभियुक्तगण

1 शाहरुख पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष

2 फारुख उर्फ बल्ली पुत्र शहीद निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष

बरामदगी विवरण

1. एक लैपटॉप सैमसंग कंपनी*
2. *एक चांदी का गले का सेट
3. दो घड़ी टाइटन व फास्ट्रेक कंपनी
4. एक तगड़ी *
5. 5 सिक्के विदेशी मुद्रा
6. *दो कलीरे

पुलिस टीम
——————————-

उप निरीक्षक हिमानी चौधरी चौकी प्रभारी डाकपत्थर थाना विकासनगर जनपद देहरादून
कॉन्स् सोनू राम
कॉन्स् संदीप कुमार
कॉन्स् अमित कुमार कांस्टेबल सचिन कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here