थाना क्लेमनटाउन पुलिस को मिली सफलता, देहरादून के विभिन्न स्थानों में बेचने हेतु लायी गई नशीली दवाई 367 कैप्सूल Simnof C+, SPASMO PROXYVON PLUS NRx व 635 गोलियां Alprozolam Tablets IP 0.5 mg व Alprozolam Tablets IP 0.25 mg zolam 0.25 के साथ 01 तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

0
365

श्री जन्मेजय खण्डूरी श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष श्री नरेंद्र गहलावत द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया ।
जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते दिनांक 26-11-21 को एक व्यक्ति सुभाष प्रसाद पुत्र श्री दशरथ प्रसाद निवासी ग्राम पुजार गांव, धनारी, थाना धरासू, उत्तरकाशी हाल पता कैलाशपुर, नजदीक शिव मंदिर थाना पटेल नगर, देहरादून उम्र 36 वर्ष को भारूवाला मार्ग स्थित ओखला लाइन के पास खाली मैदान देहरादून से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से Simnof C+, SPASMO PROXYVON PLUS NRx के 367 कैप्सूल व Alprozolam Tablets IP 0.5 mg व Alprozolam Tablets IP 0.25 mg zolam 0.25 की 635 गोलियां बरामद हई । पूछताछ करने पर अभियुक्त सुभाष प्रसाद द्वारा बताया गया कि वह बिहारीगढ़ से आने वाले एक अज्ञात व्यक्ति से सस्ते दाम पर नशीली दवाइयां खरीद कर स्कूल/ कॉलेज के छात्रों तथा नशे के आदि लोगो को अच्छी कीमत मे बेचता है जिससे उसकी अच्छी कमाई हो जाती है । अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमनटाउन में मु0अ0सं0-174/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को समय से मा0 न्यायलय मे पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
=======================

1- सुभाष प्रसाद पुत्र श्री दशरथ प्रसाद निवासी ग्राम पुजार गांव, धनारी, थाना धरासू, उत्तरकाशी हाल पता कैलाशपुर, नजदीक शिव मंदिर थाना पटेल नगर, देहरादून उम्र 36 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण
=======================

1-नशीले कैप्सूल -367 (Simnof C+, SPASMO PROXYVON PLUS NRx )
2- 635 Alprozolam Tablets IP 0.5 mg व Alprozolam Tablets IP 0.25 mg zolam 0.25

निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी
=======================

1-श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2- ASP श्री हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून ।

पुलिस टीम =======================
1-उ0नि0 प्रवीण कुमार सैनी, थाना क्लेमनटाउन, जनपद देहरादून ।
2-कानि0 संजय असवाल ।
3-कानि0 योगेश ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here