थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस के द्वारा वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही में 01 वारंटी गिरफ्तार

0

थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस के द्वारा वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही में 01 वारंटी गिरफ्तार 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा वारंटीओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाप्रभारी क्लेमेंट टाउन के द्वारा उचित दिशा-निर्देश देते हुए वारंटीयो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.10. 2021 को अभि युक्त सलमान को वारंट वाद संख्या- 3213/16 धारा- 25/4 Arms Act माननीय न्यायालय ACJM 2nd देहरादून के छोटा भारूवाला क्लिमेंट टाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया | अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

नाम पता अभियुक्त
==================
1- सलमान पुत्र अथहर निवासी ओसला लाइन छोटा भारू वाला थाना क्लिमेंट टाउन देहरादून

पुलिस टीम-
1- व.उ.नि. शोएब अली

2- का०- 1388 जन्मेजय ,का० 380 योगेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *