थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून में वारंटीओं के विरुद्ध अभियान में 03 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान “ पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक” महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार विभिन्न न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट(NBW) का निस्तारण हेतु आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतू निर्देशित किये जाने पर उपरोक्त आदेश के अनुक्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय देहरादून द्वारा समीक्षा करते हुए आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय प्रेम नगर के निकट पर्यवेक्षण /मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा अभियान को सार्थक व सफल बनाये जाने के अनुक्रम मे थाने पर प्राप्त एनबीडब्लू के निस्तारण व वारण्टीयो की गिरफ्तारी हेतू थाना स्तर पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा उपरोक्त सन्दर्भ मे उच्च-स्तरीय सुरागरसी कर स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर वारण्टीयो के सम्भावित स्थानो/निवास स्थानो पर दबिश देकर 03 नफर अभि0/वारण्टी को दिनांक-16.11.2021 को गिरफ्तार किया गया ।
विवरण नाम पता वारंटी अभियुक्त
“””””'”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
1- किशन सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी 48 अपर बिधौली थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 68 वर्ष संबंधित वाद संख्या 4435/18धारा138 एन आई एक्ट
2- प्रीतम सिंह पुत्र स्वर्गीय रोशन सिंह निवासी विंग नंबर 3 /11/10 प्रेम नगर देहरादून उम्र 67 वर्ष संबंधित वाद संख्या 866/13 धारा 279,304 ए भादवी
3- सुंदरलाल पुत्र दर्शन लाल 50 अपर बिधौली विपरीत प्राइमरी स्कूल थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 45 वर्ष संबंधित वाद संख्या 4435/18 धारा 138 एन आई एक्ट
पुलिस टीम
“”””””””””””””””””””””
1- SI जगमोहन सिंह प्रभारी चौकी झाझरा थाना प्रेम नगर
2- एचसीपी नौशाद अंसारी
3 कांस्टेबल