थाना बसंत विहार जनपद देहरादून दिनांक 14-09-21

0
Human rights news24

Human rights news24

आज दिनांक 14-09-21 को वादी भूपेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह बिष्ट निवासी 654 इंदिरा नगर फेस 2 थाना वसंत विहार देहरादून द्वारा चौकी इंदिरानगर थाना बसंत विहार पर हाजिर आकर एक किता तहरीर बाबत अपने पिता स्वर्गीय भगत सिंह बिष्ट दूध लेने के लिए घर के बाहर खड़े थे तभी अचानक सीमा द्वार की तरफ से एक तेज मोटरसाइकिल पल्सर द्वारा जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी तथा तेजी से भाग गए l हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया l जिसमें थाना वसंत विहार में मुकदमा अपराध संख्या 184/21 धारा 279, 304 A ipc के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया l जिसकी विवेचना प्रचलित हैl

थाना राजपुर- आज दिनांक 14.09.21 को प्रधानाचार्य द्रोणस्थली आर्य कन्या गुरुकुल महाविद्यालय किशनपुर देहरादून द्वारा थाना राजपुर में सूचना दी उनके छात्रावास से दो नाबालिक लड़कियां जिनकी आयु क्रमशः आयु 17 वर्ष व आयु 13 वर्ष है, कल रात दिनांक 13 .09.2021 को समय 11:30 बजे रात्रि को बिना बताए कहीं चली गई है। जिनको ढूंढने का प्रयास किया गया तो अब तक उनके संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना के संदर्भ में तत्काल प्रभाव से थाना राजपुर में दोनों लड़कियों की गुमशुदगी दर्ज की गई। जिसमें थानाध्यक्ष महोदय द्वारा एक टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज व लाभप्रद सूचनाएं संकलित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *