थाना रायपुर पुलिस टीम ने 01 किलो 10 ग्राम चरस (व्यवसायिक मात्रा) के साथ तस्कर को मय कार के किया गिरफ्तार

0

थाना रायपुर पुलिस टीम ने 01 किलो 10 ग्राम चरस (व्यवसायिक मात्रा) के साथ तस्कर को मय कार के किया गिरफ्तार

वर्तमान में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व *क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदया के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में COUT/थाना प्रभारी रायपुर श्री स्वप्निल मुयाल द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु थाना रायपुर में गठित टीम को प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
जिस क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07/10/2021 की रात्रि में सूचना तंत्र मजबूत करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान लाडपुर सूचना भवन के पास रिंग रोड से एक चरस तस्कर गंगा विष्णु को एक बिना नंबर कार के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 किलो 10 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ कर चरस के सोर्स की जानकारी की गई। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायलय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

गंगा विष्णु पुत्र बचन लाल निवासी ग्राम व पोस्ट भटकोट थाना कोतवाली जिला उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष व्यवसाय ड्राइवर

बरामदगी का विवरण

1-अबैध चरस 1 किलो 10 ग्राम ।
2- एक बिना नंबर स्विफ्ट डिजायर कार

पुलिस टीम
01-श्री अमरजीत सिंह
02- SSI आशीष रावत
03-उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह
04-कांस्टेबल 1510 विनोद कुमार 05-कांस्टेबल 115 मुकेश बंगवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed