थाना रायवाला,देहरादून में थाना रायवाला पुलिस द्वारा फरार वारण्टियों के विरुद्ध की गयी बड़ी कार्यवाही में 04 वारण्टी किए गये गिरफ्तार।

0

थाना रायवाला पुलिस द्वारा फरार वारण्टियों के विरुद्ध की गयी बड़ी कार्यवाही में 04 वारण्टी किए गये गिरफ्तार।
****************

श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा जनपद में फरार चल रहे वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद देहरादून के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर अभियान चलाया गया है। अभियान के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीमों का गठन कर फरार वारण्टियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार फरार वारण्टियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अभियान के अनुपालन में पुलिस द्वारा दिनांक 11.11.2021 को गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना रायवाला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गयी जिसमें क्रमशः 01- गैर जमानतीय वारण्ट वाद संख्या 00123/17 25/4 आर्म्स एक्ट में फरार वारण्टी राहुल पुत्र किशन पासवान नि0 नई बस्ती रायवाला थाना रायवाला देहरादून उम्र-24 वर्ष को स्थान नई बस्ती रायवाला वारण्टी के घर से गिरफ्तार किया गया। 02- गैर जमानतीय वारण्ट वाद संख्या-00224/17 60(1) आबकारी अधिनियम में फरार वारण्टी सोम बहादुर पुत्र श्री करन बहादुर नि0 साहबनगर छिद्दरवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-55 वर्ष को स्थान साहबनगर छिद्दरवाला वारण्टी के घर से गिरफ्तार किया गया। 03- गैर जमानतीय वारण्ट वाद 00203/19 धारा-504 भादवि0 में फरार वारण्टी मनोज कश्यप पुत्र स्व0 ओमप्रकाश नि0 गली न0 3 शान्ति नगर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-45 वर्ष को वारण्टी के घर से गिरफ्तार किया गया। 04- गैर जमानतीय वारण्ट वाद संख्या-00203/19 धारा-504 भादवि में फरार वारण्टी रजनी कश्यप पत्नी मनोज कश्यप नि0 गली न0 3 शान्ति नगर कोतवाली ऋषिकेश उम्र-40 वर्ष को वारण्टी के घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारण्टियों को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम-पता वारण्टी
*******
01-राहुल पुत्र किशन पासवान नि0 नई बस्ती रायवाला थाना रायवाला देहरादून उम्र-24 वर्ष
02- सोम बहादुर पुत्र श्री करन बहादुर नि0 साहबनगर छिद्दरवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र-55 वर्ष
03- मनोज कश्यप पुत्र स्व0 ओमप्रकाश नि0 गली न0 3 शान्ति नगर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-45 वर्ष
04- रजनी कश्यप पत्नी मनोज कश्यप नि0 गली न0 3 शान्ति नगर कोतवाली ऋषिकेश उम्र-40 वर्ष

पुलिस टीम
*****
01-उ0नि0 रघुवीर कपरवान
02-उ0नि0 चिन्तामणी मैठाणी
03-कानि0 787 दिनेश महर
04-कानि0 63 विनोद
05-कानि0 752 रविन्द्र पाल
06-कानि0 1427 राजीव
07-कानि0 823 मनोज
08-म0कानि0 924 उमा
09-म0कानि0 1395 पवित्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *