थाना सहसपुर में 1205 अवैध नशीले टेबलेट वाहन सुपर स्प्लेंडर नंबर UA-07Q-8491 पर परिवहन करते हुए 1तस्कर गिरफ्तार

0
369

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार एव क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में मुझ *थाना प्रभारी सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीमे क्षेत्र में रवाना कि गयी ।

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10/11/2021 को वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त रिजवान को सहसपुर से सभावाला जाने वाले मार्ग पर रपटे के पास 1205 नशीले टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 8/22/ 60 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया! अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

निर्देशन/मार्गदर्शन अधिकारी

श्रीमान क्षेत्राधकारी विकासनगर महोदय

गिरफ्तार अभियुक्त
=======================
1 रिजवान पुत्र इरफान निवासी चोरखाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 38 वर्ष

पूछताछ

अभियुक्त रिजवान द्वारा पूछताछ में बताया कि वह सरकारी अस्पताल के सामने चाय की दुकान चलाता है तथा नशीले कैप्सूल/ टेबलेट मिर्जापुर एक व्यक्ति से लाता है जिसको वह शक्ल से जानता है नाम पता नहीं जानता तथा सरकारी अस्पताल के आसपास नौजवान लड़के / मजदूर मेरे से यह खरीद कर ले जाते हैं आसपास केमिस्ट की दुकान है एवं अस्पताल होने के कारण कोई शक नहीं कर पाता

बरामदगी

Alprazolam tablets 05mg Tablets =405 ,

Dicyclomine Hydrocholoride tramadol hydrochloride Acetamino phen Capsules pravion spas Tablets = 800

वाहन

सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UA-07Q- 8491

पुलिस टीम
*1 LSi अक्षु रानी
2 कॉन्स्टेबल अमरेंद्र
3 कांस्टेबल नरेश पंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here