थाना सेलाकुई की ए.डी.टी.एफ टीम द्वारा होण्डा साईन मोटर साईकिल से 14.70 ग्राम अवैध स्मैक व नगद 6570/- रूपये स्मैक बिक्री के साथ दो शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार*

0
349

थाना सेलाकुई की ए.डी.टी.एफ टीम द्वारा होण्डा साईन मोटर साईकिल से 14.70 ग्राम अवैध स्मैक व नगद 6570/- रूपये स्मैक बिक्री के साथ दो शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार

अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम लगाने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों के अंतर्गत A.D.T.F( ANTY DRUG TASK FORC) पुलिस टीम का गठन किया गया है।
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के द्वारा टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर पुलिस उपाधीक्षक प्रशि0/थानाध्यक्ष महोदय सेलाकुई के निर्देशन में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिस पर A.D.T.F( ANTY DRUG TASK FORC) पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारी गणो से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन मे निम्नलिखित कार्य किए जा रहे हैं।

1- नशा तस्करों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है।

2- नशा तस्करों के ठिकानों व नशा करने वाले स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी जा रही है।

3- उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।

आज दिनांक 08 अक्टूबर 2021 को रात्रि मे उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
दौराने आक्मिक चैकिंग इन्द्रा अम्मा भोजनालय के पास सेलाकुई से अभियुक्तगण शेरा आलम व संतोष को लगभग 3:00 बजे के आस पास नावक्त मे वाहन मोटर साईकिल से जाते हुए संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो अभियुक्तगण के कब्जे से वाहन नम्बर UK16D-6548 से परिवहन करते हुए 14.70 ग्राम अवैध स्मैक तथा 6570/ रुपये नगद स्मैक बिक्री के एवंम एक इलैक्ट्रोनिक तराजू मौके पर बरामद हुए है
पकडे गये अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/20/27A/29/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0 गण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ विवरण
**********
नोट- पकडे गये अभियुक्त गण से अवैध स्मैक के स्रोतों के विषय में जानकारी की गयी तो अभियुक्त शेरा आलम व संतोष ने बताया कि उक्त स्मैक को वह शहजाद आलम नाम के व्यक्ति जो हरिद्वार का रहने वाला है से लेकर आये है और उक्त स्मैक को चलते फिरते सिडकुल मे फैक्ट्री वर्करो व मजदूरो तथा स्थानीय व्यक्तियों को बेचने के लिये जा रहे थे कि पुलिस टीम ने पकड लिया अभियुक्तगण से बरामद स्मैक के सम्बन्ध मे इसकी तस्करी कहां से कहां को की जा रही है, और इसमें कौन-कौन लोग संलिप्त हैं के सम्बन्ध मे विवेचना की जा रही है

————————————————-
नाम पता अभियुक्तगण
***********
1-शेरा आलम पुत्र यासीध निवासी पाडली गुज्जर थाना गंगनहर जिला हरिद्वार हाल निवासी मिलन चौक सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष
2-संतोष कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम शिवथान थाना मिश्रिक जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी पीठवाली गली सेलाकुई जिला देहरादून उम्र 26 वर्ष
———————————–
बरामदगी विवरण
********
1-कुल 14.70 ग्राम स्मैक
2-नगद 6570/- रूपये स्मैक बिक्री के
3-एक इलैक्ट्रानिक तराजू
4-UK16D-6548 होण्डा साईन
————————————————-
पुलिस टीम
******
1-उ0नि0 श्री रतन सिंह बिष्ट
2-आरक्षी दीपक चौहान
3-आरक्षी ब्रजपाल
4-आरक्षी चन्द्रपाल
5- आरक्षी ब्रिजेश रावत
थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here