थाना सेलाकुई देहरादून में शांति / कानून-व्यवस्था भंग करने पर 07 महिला व एक पुरुष गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में शांति/ कानून / यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में मुझ थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा हल्का प्रभारी एवं बीट कर्म गणों को प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराकर आगामी चुनावों के दृष्टिगत सभी को शांति एवं कानून व्यस्था के साथ साथ यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु बताया गया! जिसमे आज दिनांक 16-11-21 को 112 से सूचना प्राप्त हुई की शिवनगर बस्ती सेलाकुई मे काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर झगड़ा कर रहे हैं इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुझ थाना प्रभारी द्वारा थाने से उप निरीक्षक एवं कर्म गणों को मौके पर रवाना किया गया मौके पर काफी संख्या में दो पक्ष के लोग एकत्रित होकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे जिन को काफी समझाया बुझाया गया दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए उत्तेजित होने लगे मामला शांत होता ना देख दोनों पक्षों को अंतर्गत धारा 151/ 107 / 116 (3) सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया ! गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया गया!
गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पता
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
प्रथम पक्ष
1- चंद्रशेखर साहनी पुत्र सागर साहनी निवासी शिव नगर बस्ती थाना सेलाकुई जनपद देहरादून
2- आशा देवी पत्नी चंद्रशेखर साहनी निवासी उपरोक्त
3-श्रीमती कृष्णा पत्नी रामबाबू निवासी उपरोक्त
4-श्रीमती तुलसी पत्नी उमेश निवासी उपरोक्त
5- सोनी पत्नी राजेश निवासी उपरोक्त
6-बुधिया देवी पत्नी शैलेंद्र निवासी उपरोक्त
7- उषा देवी पत्नी नरेश साहनी निवासी शिव नगर बस्ती सेलाकुई जनपद देहरादून
8- श्रीमती पार्वती देवी पत्नी दिनेश साहनी निवासी उपरोक्त