थाना सेलाकुई पुलिस ने चोरी की गयी मोटर साईकल व अवैध खुखरी के साथ किया एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार !
विदित है कि दिनांक 24-09-21 को वादी श्री देवेन्दर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम मातली थाना डुंडा जनपद उत्तरकाशी हाल निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर तहरीर दी थी कि दिनांक 22-09-21 को रात्रि मे सेलाकुई देशी ठेके के पास से उनकी मोटर साईकल नम्बर UK07AX-9867 प्लेटिना को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर दी है वादी की तहरीर पर तत्काल दिनांक 24-09-21 को ही थाना सेलाकुई पर मु.अ.स. 125/21धारा 379 भादवी मे अज्ञात अभियुक्त के विरुद्द अभियोग पंजीकृत किया गया था!
उपरोक्त वाहन चोरी की घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यथाशीघ्र अभियोग का अनावरण करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर महोदय के दिशा निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में थाना सेलाकुई पर थानाध्यक्ष महोदय थाना सेलाकुई द्वारा एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरौं को चैक करते हुए स्थानीय स्तर पर मुखबिर तंत्र की सहायता लेते हुए एक पुलिस टीम को क्षेत्र मे रवाना किया गया!
दिनांक 25/26-09-2021 को रात्रि में गठित रवानाशुदा पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर घटना स्थल ABC बैरिंग कंम्पनी के पास सेलाकुई क्षेत्र से अभियुक्त साबिर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी की गयी मोटरसाइकिल संख्या Uk07AX-9867 प्लेटिना को बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया गिरफ्तार अभियुक्त साबिर के कब्जे से एक अवैध खुखरी भी बरामद हुई है जिस सम्बन्ध मे अभि0 साबिर उपरोक्त के विरुद्द अलग से शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया! अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
विशेष-
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अनपढ है और बेरोजगार है तथा सेलाकुई क्षेत्र में चलते फिरते फैक्ट्रियों में तथा दैनिक मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करता है लालच में आकर उसके द्वारा उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया है अभियुक्त की उपरोक्त मोटरसाइकिल को बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी!
———————————————–
नाम पता अभियुक्त
1- साबिर पुत्र फुरकान निवासी ग्राम पुम्बा बस्ती जंगलात बैरियर के पास थाना सहसपुर जिला देहरादून उम्र 19 वर्ष!
बरामद माल
1-मोटरसाइकिल संख्या UKAX-9867 प्लेटिना
2-एक अवैध खुखरी
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट
2- आरक्षी दीपक चौहान
3-आरक्षी ब्रजपाल सिंह थाना सेलाकुई जनपद देहरादून