दिनांक 20.10.2021मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खाने से एक मौत,पुलिस द्वारा की गयी आवश्यक कार्यवाही*

0
319

दिनांक 20.10.2021मानसिक तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खाने से एक मौत,पुलिस द्वारा की गयी आवश्यक कार्यवाही

[10:22 am, 21/10/2021] Human Rights News 24: आज दिनांक 20.10.2021 को प्रात: 07.00 बजे थाना रायवाला के लैंडलाइन न0- 0135-2484239 पर ओमप्रकाश (ठेकेदार) द्वारा अपने निजी मोबाईल न0 -8449558416 से सूचना दी गयी कि बोक्सा बस्ती प्राइमरी स्कूल के पास द्दिदरवाला पप्पू नाम के एक व्यक्ति द्वारा रात्रि मे कोई जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण उसके परिवार वालों ने उसे इलाज हेतु जौलीग्रांट हास्पिटल में भर्ती कराया था । जहां डाक्टरों द्वारा से मृत घोषित कर दिया गया । जिसके वाद परिवार वाले उसे घर ले कर आ गये ।
उपरोक्त सूचना पर उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी मय हमराह पुलिस कर्मगण घटनास्थल पर पंहुचे , जहां पर उ0नि0 आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु एम्स अस्पताल भिजवाया गया है।

नाम पता मृतक –
*******
हेम कुमार उर्फ पप्पू पुत्र धन सिंह निवासी- वार्ड न0 -06 छिद्दरवाला थाना रायवाला दे0दून उम्र – 54 वर्ष
[10:22 am, 21/10/2021] Human Rights News 24: प्रैस नोट थाना रायपुर जनपद देहरादून दि0 20/10/21

अवैध चाकु के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए, दिनांक 19/10/21 को चौकी बालावाला पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में शिवपुरी बालावाला से पकड़ा गया।जिसके पास से चाकू बरामद हुआ।पूछताछ करने पर चाकू का लाइसेंस दिखाने से कासिर रहा।अतः अवैध चाकू रखने के कारण धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को आज दि0 20/10/21 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामजगवीर सिंह पुत्र युदवीर सिंह निवासी नन्दनी बिहार बालावाला थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष*

आपराधिक इतिहास अभियुक्त
मु०अ०स०-94/18 धारा 392/411 आईपीसी थाना रायपुर जनपद देहरादून
बरामदगी
01 अवैध चाकू

पुलिस टीम
उ०नि० धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी बालावाला थाना रायपुर
का0 1538 शिवराज
का0 233 किशनपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here