दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम से हाल बेहाल होगया ! एक लोगो को रहत मिली तो दूसरी तरफ ट्रैफिक जाम !
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली हैं, लेकिन जगह-जगह हुए जलजमाव और ट्रैफिक जाम से हाल बेहाल हो गया है। भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के निचले इलाकों समेत आईटीओ, राजघाट, धौलाकुआं, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई जगहों पर जलभराव होने के चलते सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सभी जगह अंडरपासों में पानी भर गया है। इसके चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के आगे नगर निगमों द्वारा किए गए पानी निकासी के बंदोबस्त और दावे भी ध्वस्त हो गए। दिल्ली मई हर साल ऐसा देखने को मिल जाता है ! हर साल दिल्ली मै भारी बारिश से जलजमाव और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है
दिल्ली में इस महीने अब तक हुई बारिश दीघार्वधि के औसत से ज्यादा रही है। दिल्ली शहर में जहां 09 सितंबर तक 129.1 मिमी बारिश हुई, वहीं सामान्य अवधि में 56.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आईएमडी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में हवाएं उत्तर-पूर्व की ओर से करीब 14.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। इस बीच राजधानी के अधिकतर स्थानों पर वायु गुणवत्ता फिर से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक स्थति में पहुंच गई है और राजधानी के वजीरपुर और आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 162 और 151 पर रहा।
मौसम विभाग- मौसम विभाग ने अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश के साथ गरज बौछारें के साथ पड़ने की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस अवधि में प्रदेश के अन्य हिस्सों में कुछेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
हर जगह मौसम का हाल- इस साल मौसम का हाल बेहाल हो रेखा है एक तरफ लोगो को गर्मी से रहत मिल रही है तो दूसरी तरफ जलजमाव और ट्रैफिक जाम से हाल बेहाल हो जाता है ! दिल्ली, उत्तराखंड, महारष्ट्र, उत्तर परदेश जैसे इलाको मै भारी बारिश आसार दिखाई दे रहे है!
शनिवार को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और आसपास के इलाकों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है। रविवार को भी मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद व आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। सोमवार को आगरा व आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हुई। पूर्वी उ.प्र. में कही-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। इस अवधि में संतकबीरनगर के खलीलाबाद में 11 सेंटीमीटर बारिश रिकाॅर्ड की गई। इसके अलावा सहारनपुर के नकुड़, झांसी के मोठ, बिजनौर के नजीबाबाद, सीतापुर के लहरपुर में चार-चार सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।