देहरादून पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए देहरादून में बहुचर्चित किडनी कांड में 04 वर्ष से फरार चल रहे वांछित 20000/-(बीस हजार रूपए) के इनामी अभियुक्त को गुवाहाटी, असम से किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण- दिनांक 11/9/2017 को सप्तऋषि हरिद्वार पुलिस चौकी के पास में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 5 लोगों को पकड़ा गया था। 01- भावजी भाई पुत्र श्री तापु भाई ठाकुर पता- प्रजापति फलसु ग्राम सिंघाली , थाना महोडा जिला- खेडा गुजरात उम्र-42 वर्ष 02-शेख ताज अली पुत्र शेख मुसर्रफ अली पता 6/2 वासुदेवपुर कन्या रोड- 128 वेहाला दक्षिण परगना वेस्ट बंगाल उम- 28 वर्ष। 03- सुसामा बनर्जी W/o विपुल बनर्जी पता हल्दर ओवयान पारा सहजादपुर , ओम नगर दक्षिण 24 परगना उम्र 42 वर्ष। 04-कृष्णा दास W/o विश्वजीत दास R/o पोजावद , पोस्ट राचन्द्रापुर थाना मोईना जिला पोखो मैंहदीपुर पूर्वी बंगाल उम्र 32 वर्ष। 05- दीपक कुमार पुत्र वीरबल सिंह पता ग्राम ईब्राईमपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार। जिनसे पूछताछ में शेख ताज व कृष्णादास द्वारा बताया गया था कि देहरादून एयरपोर्ट के पास स्थित सेंचुरी गंगोत्री अस्पताल में डॉ0 अमित राउत , डॉक्टर अक्षय राउत, डॉक्टर सुषमा दास, डॉक्टर संजय दास , डा0 जीवन राउत की आदि की टीम द्वारा उनकी किडनी निकाल दी गई है और उन्हें छोड़ने के लिए दिल्ली ले जा रहे हैं । उक्त सूचना पर थाना डोईवाला जनपद देहरादून में मुकदमा अपराध संख्या 256 /17 धारा 420 /341/ 370 /120 बी आईपीसी वह 18/19/ 20 मानव अंगों का प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 बनाम डॉ अमित राउत, डॉ सुषमा दास, डॉक्टर संजय दास, डॉक्टर अक्षय राऊत, जावेद खान आदि पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त मुकदमे की विवेचना तत्कालीन चौकी प्रभारी भुवन चंद पुजारी द्वारा की गई थी। विवेचना के दौरान दिनांक 13/9/2017 को जावेद खान को गिरफ्तार किया गया था। उसके द्वारा इस घटना में शामिल अपनी समस्त टीम का नाम बताया गया था। दिनांक 15/9/2017 को उक्त अभियोग में नामजद मुख्य आरोपी डॉक्टर अमित राऊत, डॉक्टर जीवन राउत, नर्स सरला सेमवाल को पंचकूला हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से एक मर्सिडीज एक बीएमडब्ल्यू और 3300000 रुपए( तैंतीस लाख रुपए ) नगद बरामद हुए थे जो अवैध किडनी ट्रांसप्लांट करके कमाए गए थे। तथा डॉ अमित राउत द्वारा बताया गया कि उसका बेटा डॉक्टर अक्षय राऊत भी घटना करके उनके साथ ही भागा था। और जिसे उसने नगद धनराशि देकर चंडीगढ़ से भगा दिया था। डॉक्टर अक्षय राऊत उर्फ बॉबी उर्फ अक्षय उर्फ अक्षय संतोष पुत्र डॉ अमित राउत उर्फ संतोष राउत निवासी D-5/29 DLF फेस फर्स्ट गुड़गांव हरियाणा दिनांक 11/9 /2017 से लगभग 4 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा 20000/ (बीस हजार रुपए।) का इनाम भी घोषित किया है। वह भारत के विभिन्न हिस्सों में छिप कर रहा था। अभियुक्त अक्षय राउत उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0 सं0 256/17 तथा मु0अ0स0 294/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई है और माननीय न्यायालय से वारंट जारी है। बहुचर्चित किडनी कांड में इस अभियोग में अब तक 17 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है तथा उपरोक्त अभियोग में दिनाक-09/12/2017 को आरोप पत्र संख्या 303/17 पार्ट पेंडिंग माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया था तथा दिनांक 17/12/2018 को आरोप पत्र संख्या 303A/2018 माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वाद माननीय न्यायालय जनपद देहरादून में विचाराधीन है। मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार किए गए 17 अभियुक्त निम्नवत हैं।
01- डॉ0 अमित कुमार S/o रामेश्वर उर्फ पुरूषोत्तम R /OD – 5 / 29 DLF फेज I गुडगाँव हरियाणा ( गिरफ्तारी दिनांक 16.09.17 )
02 जीवन कुमार राउत S/o रामेश्वर उर्फ पुरूषोत्तम R/o E -12 C – 102 SL टावर MG रोड गुडगाँव सैक्टर 29 हरियाणा( गिरफ्तारी दिनांक 17.09.17 )
03- डॉ0 संजय दास S/o श्री छोटेलाल दास R/o वार्ड नं0 05 फोरबिसगंज थाना फोरबिसगंज जनपद अररिया बिहार अररिया बिहार ( गिरफ्तारी दिनांक 26.11.17 )
04- डॉ0 सुषमा कुमारी W/o संजय दास R/o वार्ड नं0 05 फोरबिसगंज थाना फोरबिसगंज जनपद अररिया बिहार अररिया बिहार ( गिरफ्तारी दिनांक 26.11.17 )
05- जावेद खान S/o सरवर खान R/o रूम नंबर 0A603 ग्रीन पार्क सोसाइटी CG स्कूल SV रोड़ सांताक्रुज वेस्ट मुंबई (गिरफ्तारी दिनांक 11/9/17)
06- सरला सेमवाल( नर्स ) W/o आशुतोष उनियाल R/o श्रीराम होटल घनसाली जिला टिहरी गढवाल गिरफ्तारी दिनांक 16.09.17 )
07- प्रमोद उर्फ बिल्लू S/o इन्द्रपाल R/o वाजिदपुर थाना बडौत उ0प्र0 ( गिरफ्तारी दिनांक 16.09.17 )
08- अभिषेक शर्मा S/o राधेश्याम शर्मा R/o राजमण्डी पहाडी बाजार कनखल हरिद्वार ( गिरफ्तारी दिनांक 17.09.17 )
09-जगदीश कुमार S/o कांजी भाई R/o म0 नं0 62 विनायक रेजीडेन्सी जिहाऊ बुडिया रोड पेस्थन सूरत गुजरात ( गिरफ्तारी दिनांक 17.09.17)
10- राजीव चौधरी S/o सुरेन्द्रपाल सिंह R/o 14/41 आदर्श नगर बिनोली रोडहरियाणिला बागपत उ0प्र0 ( गिरफ्तारी दिनांक 17.09.17 )
11- अनुपमा चौधरी W/o राजीव चौधरी R/o P – 1 नेचरविला लालतप्पड थाना डोईवाला देहरादून ( गिरफ्तारी दिनांक 17.09.17 )
12 – डॉ0 अशोक योगी S/o ओमनाथ योगी R/o माजरी पानी की टंकी के पास थाना डोईवाला जनपद देहरादून ( गिरफ्तारी दिनांक 21.09.17 )
13- चन्दना गुडिया W/o विकास R/o शांतरागाछी हावडा पश्चिम बंगाल कलकता ( गिरफ्तारी दिनांक 30.09.18 )
14- सतेन्द्र कुमार बालियान S/o सोमपाल R/o ग्राम सावतू थाना भौराकलां तहसील बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 ( गिरफ्तारी दिनांक 16.12.18 )
15-अंकित बालियान पुत्र सोमपाल नि0 ग्राम सावतू थाना भौराकलां तहसील बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 ( गिरफ्तारी दिनांक 16.12.18 )
16- अरुण कुमार पांडे पुत्र मालिक उत्तरांचल डेंटल कॉलेज विद्यासागर पांडे निवासी गोमती नगर नैनी थाना गोमती नगर जिला इलाहाबाद हाल निवासी मकान नंबर 295 सेक्टर 4 डिफेंस कॉलोनी देहरादून उम्र 32 वर्ष
17- श्रीनिवासन चौहान पुत्र श्री श्याम लाल चौहान निवासी मकान नंबर 394 गली नंबर 6 चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा ऋषिकेश उम्र 48 वर्ष
वांछित अपराधी अक्षय राउत की गिरफ्तारी का विवरण –
उपरोक्त किडनी कांड में 04 वर्ष से फरार चल रहे 20000/- रुपए के इनामी अभियुक्त डॉक्टर अक्षय राउत उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 256/17/ धारा 420/120बी/342/370(i) IPC व मु0अ0स0 294/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में भी माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री स्वतंत्र कुमार महोदय , श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हिमांशू वर्मा,श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश श्री डी.सी. ढौडियाल महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त की प्राप्त लोकेशन के आधार पर गैर प्रांत असम, /पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के लिए रवाना हुए। मुकदमा उपरोक्त में फरार इनामी अभियुक्त अक्षय राउत जो कि लगातार अपना नाम बदल बदल कर गैर राज्यों/शहरों बेंगलुरु, पुणे, असम, कोयंबटूर, कोलकाता आदि स्थानों में छिपकर रह रहा था। वर्तमान में अभियुक्त डॉक्टर अक्षय राऊत Pristyn Cair Center प्रिसटीन केयर में गुवाहाटी में प्रैक्टिस कर रहा था जिसे रिचर्ड अब्राहम लॉरेंस, गुवाहाटी दिसपुर असम से दिनांक 14/11/2021 को गिरफ्तार कर स्थानीय माननीय न्यायालय में पेश किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त का माननीय न्यायालय से 05 दिवस के ट्रांजिट रिमांड माननीय न्यायालय देहरादून में पेश करने को लेकर जनपद देहरादून लाया गया। अभियुक्त डॉक्टर अक्षय राऊत उर्फ बॉबी उर्फ अक्षय उर्फ अक्षय संतोष पुत्र डॉ अमित राउत उर्फ संतोष राउत निवासी D-5/29 DLF फेस फर्स्ट गुड़गांव हरियाणा को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त:-
01- डॉक्टर अक्षय राऊत उर्फ बॉबी उर्फ अक्षय उर्फ अक्षय संतोष पुत्र डॉ अमित राउत उर्फ संतोष राउत निवासी D-5/29 DLF फेस फर्स्ट गुड़गांव हरियाणा/जियानगर मकान नंबर 7 ले नंबर 9 नियर जगन्नाथ मंदिर थाना दिसपुर, जिला कामरूप, /निवासी अलकनंदा गुलमोहर क्रॉस रोड नंबर 10 JVPP स्कीम मुंबई महाराष्ट्र (उपरोक्त पता अभियुक्त के पासपोर्ट व पैन कार्ड नंबर का है।)
अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त डॉक्टर अक्षय राऊत द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसका जन्म 7 जनवरी 1982 में बांद्रा मुंबई में हुआ था, उसकी माँ का नाम सुनीता राऊत तथा पिता का नाम डॉक्टर अमित राऊत है। डॉ अमित राऊत आयुर्वेदा से डॉक्टर हैं तथा माता होम्योपैथिक डॉक्टर थी। पापा ने दूसरी शादी 1988 में पूनम नाम की महिला से की उनके दो बच्चे ईशान व मिशान है वह कनाडा में रहती है। मेरे पापा का मुंबई में सांताक्रुज में कौशल्या नर्सिंग होम के नाम से अपना क्लीनिक था, वहां पर वह ट्रांसप्लांट सर्जरी करते थे। मेरे पिता के भाई जीवन राऊत भी साथ में रहते थे। महाराष्ट्र में मेरे पिता व उनके भाई पर कई केस दर्ज हो गए। मैने वर्ष 2001 में एमबीबीएस की पढ़ाई KNR यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस तेलंगाना वारंगल महाराष्ट्र से की। वर्ष 2005 में मेरे पापा गुड़गांव में पूनम के साथ वहाँ किडनी ट्रांसप्लांट का केस कर वहां से भाग गए, तब मुझे बीच में पढ़ाई छोड़नी पड़ी । मेरे पिता के साथ डॉक्टर जीवन राऊत व डॉ अमित राऊत भी किडनी ट्रांसप्लांट किया करते थे। डॉक्टर जीवन राउत का परिवार गुड़गांव में ही रहता था, वहां भी उनकी पूरी टीम थी, गुड़गांव सेक्टर 43/74 में उनका अपना ही हॉस्पिटल था, वहां केस करने के बाद वह नेपाल में वर्ष 2008 में पकड़ा गया था। नेपाल में सीबीआई द्वारा डॉक्टर जीवन राउत को विदेशी करेंसी के साथ पकड़ा था। अभियुक्त डॉक्टर अक्षय राऊत द्वारा बताया गया की उसके द्वारा वर्ष 2009 से 2012 तक मुबई में एक मेडिकल हास्पिटल में आरएमओ का जॉब किया तथा वर्ष 2017 में वह अपने पिता डॉ अमित राऊत पुत्र रामेश्वर उर्फ पुरुषोत्तम के पास देहरादून स्थित सेंचुरी गंगोत्री अस्पताल डोईवाला में आता रहता था। जहां उसके द्वारा बहुचर्चित किडनी कांड में अपने पिता अभियुक्त डॉक्टर अमित कुमार व अन्य अभियुक्तों का साथ दिया था। घटना के बाद मेरे पिता डॉक्टर अमित राउत ने मुझे चंडीगढ़ से रुपए देकर वहां से दूर अन्यत्र स्थान पर चले जाने को कहा था, जिससे कि पुलिस मुझे ना पकड़ सके। अभियुक्त डॉक्टर अक्षय राऊत द्वारा बताया गया की वह पिछले 04 वर्षो से अपना नाम व अपनी आईडी बदल बदल कर गैर राज्यों/शहरों बेंगलुरु, पुणे,आसाम, कोयंबटूर, कोलकाता आदि जगहों पर विभिन्न अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहा था। वर्तमान समय में वह Pristyn Cair Center प्रेस्टाइन केयर सेंटर गुवाहाटी में पाइल्स के रोगों की प्रैक्टिस कर रहा था। डॉक्टर अक्षय राऊत की पहली मां का नाम सुनीता द्वितीय माता का नाम पूनम व तृतीय माता का नाम बुलबुल कटारिया है। अभियुक्त डॉक्टर अक्षय राऊत द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा सेंचुरी गंगोत्री अस्पताल डोईवाला में कई लोगों के गैर कानूनी ढंग से अंग प्रत्यारोपण कर लाखों रुपए कमाए गए, जिसमें उसने अपने पिता डॉ0 अमित राउत व अन्य गिरफ्तार 16 अभियुक्तों का पूरा साथ दिया था।
पुलिस टीम :-
1- थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी
2- कां0 प्रवीण नेगी ,
3- कॉ0 दिनेश महर ,
4- कॉ0 मनोज