“नशे की लत के कारण कलाकार से बना मुलजिम“ थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

0
374

कृपया श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाने हेतु चलाए गए अभियान को सफल बनाने के लिए प्राप्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है गठित पुलिस टीम को कार्रवाई हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही
———————————————

उपरोक्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29. 10.2021 को आडवाणी पुल पर एक व्यक्ति मोनिस को संदिग्ध घूमते हुए पकड़ा, जिसके के कब्जे से पूछताछ एवं तलाशी के दौरान 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसके विरुद्ध नियमानुसार थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 256/2021 धारा 8/21/ 27(A) एनडीपीएस एक्ट बनाम मोनिश पंजीकृत किया गया, अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त
—————————–

मोनिस पुत्र मतलूब निवासी हाल किराएदार समीना पत्नी चांद निवासी 189 सत्तोवाली घाटी थाना बसंत विहार देहरादून ,स्थाई पता ग्राम मुंडलाना थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र 23 वर्ष

पूछताछ का विवरण
——————————
पूछताछ के दौरान अभियुक्त मोनिस द्वारा बताया गया कि वह एक मॉडल /कलाकार है, जो एक यूट्यूबर है जिसका यूट्यूब पर mehez khan नाम से चैनल है तथा कई गानों व एल्बम सॉन्ग में काम कर चुका है अभियुक्त मोनिस की मुलाकात इनामुल्लाह बिल्डिंग देहरादून पर रहने वाले उबेद नाम के लड़के से हुई जिसके साथ रहकर मोनिस को ड्रग्स लेने की लत लग गई स्मैक एक महंगा नशा होने के कारण तथा मॉडलिंग एक्टिंग में काफी खर्चा होने के कारण अभियुक्त मोनिस मादक पदार्थ स्मैक की बिक्री के काम में पड़ गया, अभियुक्त सस्ते दामो में बाहर से स्मैक खरीद कर देहरादून के शिक्षण संस्थान हॉस्टल आदि में रहने वाले छात्रों को अच्छे दामों में स्मैक बेचकर मुनाफा कमाता था तथा मॉडलिंग और अपने शौक पूरे करता था,आज प्रेमनगर क्षेत्र के हॉस्टल ,कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के छात्रों को स्मैक बेचने आया था, इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नशे की लत एवं अपने शौक पूरा करने को लेकर कलाकार से मुलजिम बन गया।

आपराधिक इतिहास
——————————-
1-मुकदमा अपराध संख्या-256 /2021 धारा 8/21/27 एनडीपीएस एक्ट थाना प्रेमनगर देहरादून
इसके अलावा अभियुक्त देहरादून के अन्य थानों से एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है उक्त संबंध में आपराधिक इतिहास की अन्य जानकारी की जा रही है

पुलिस टीम
——————-
1-उप निरीक्षक दीपक धारीवाल प्रभारी चौकी झाझरा थाना प्रेमनगर
2- कांस्टेबल अमित कवि
3-कांस्टेबल नीरज घिल्डियाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here