नेहरू कालोनी देहरादून में 55 पव्वे देसी शराब जाफरान सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार

0

नेहरू कालोनी देहरादून में 55 पव्वे देसी शराब जाफरान सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदयके पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी* के नेतृत्व में थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें

1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध चेकिंग की गई ।
उक्त अभियान के अनुपालन में चीता कर्म0 गणों द्वारा मुखबिर की सूचना पर mohkampur फ्लाईओवर के नीचे से अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी माजरी माफी चौक थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को 55 पव्वे अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया , जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर संबंधित के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
—————————————
नाम पता अभियुक्त
********
1- प्रमोद कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी माजरी माफी चौक थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 36 वर्ष
—————————————
बरामदगी विवरण
*******i
1-55 देसी शराब जाफरान अवैध शराब।

———————————–
बरामदगी टीम का विवरण

1- दीपक गैरोला चौकी प्रभारी जोगीवाला थाना
नेहरू कॉलोनी
2- का0221 मोहित शर्मा व का0 1626 विनोद बंगारी चौकी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *