पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, 2 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

0

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी व लंवित जमानतीय वारंटो को शीघ्र तामील करते हुए अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों के अनुपालन में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 20.11.2021 को थाना रायवाला पुलिस को 1- वाद सं0 -424/2018 धारा 60 A आबकारी अधिनियम, 2-वाद संख्या- 00587/18 धारा 279 337 आईपीसी में फरार चल रहे अभियुक्तगणों के अजमानतीय वारण्ट (NBW) तामील हेतु प्राप्त हुआ थे। उपरोक्त वारंटों की तामील हेतु थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा गठित टीम पुलिस द्वारा लगातार वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु वारंटियों के घर पर दबिश दी जा रही थी। आज दिनांक 24.11.2021 को वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु पुन: दबिश दी गयी तो वारण्टी उपरोक्त घर पर मौजूद मिले, जिनको मौके पर गिरफ्तार किया गया। वारण्टियों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार वारण्टी का नाम पता
1-मलकीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी लाल तप्पड शिव कॉलोनी थाना डोईवाला देहरादून। संबंधित वाद संख्या 424/ 2018 धारा 60 आबकारी अधिनियम
2- रणजीत सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी काली माता मंदिर के पास कारगी ग्रांट थाना पटेल नगर जिला देहरादून । संबंधित वाद संख्या -587/18 धारा-279/338 भादवि

गठित पुलिस टीम- 1
*******
01 – उ0नि0 नीरज त्यागी
02- कांस्टेबल 823 मनोज
03- कांस्टेबल दिनेश महर

गठित पुलिस टीम -2
*********
01-उप निरीक्षक रघुवीर सिंह कपरवान।
02-कांस्टेबल 228 प्रदीप गिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *