पुलिस ने सट्टा लगाते हुए 27850-/ रूपये नगद व पर्चा सट्टा के साथ किया एक शातिर (गैंगस्टर अभियुक्त) गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली नगर द्वारा सट्टा की खाई बाडी करने की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस टीम बनाकर चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में कल दिनांक 28.10.2021को गठित पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोशन लाल गर्ग पुत्र स्व० श्री गंगा बिशन गर्ग निवासी 41 मलियान मौहल्ला निकट झण्डा गुरुद्वारे के पीछे कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 54 वर्ष को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए मय 27850/ रुपये( सट्टे से अर्जित धनराशि) व पर्चा सट्टा, पैन के साथ गिरफ्तार किया गया! जिस पर अभियुक्त के विरुद्द चौकी लक्ष्मणचौक पर 13 जुआ अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त-
रोशन लाल गर्ग पुत्र स्व० श्री गंगा बिशन गर्ग निवासी 41 मलियान मौहल्ला निकट झण्डा गुरूद्वारे के पीछे कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 54 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रोशन लाल गर्ग
1-मु०अ०स०43/09 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
2-मु०अ०स० 47/09 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
3-अ०स० 430/09 धारा 3(1) गुण्डा अधि0
4- अ०स० 91/07 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम
5- अ०स० 208/11 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम
6- अ०स० 204/11 धारा 13(जी) सार्वजनिक जुआ अधिनियम
7- अ०स० 396/12 धारा 13(जी) सार्वजनिक जुआ अधिनियम
8- अ०स० 403/12 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम
9- अ०स० 192/13 धारा 3(1 ) गुंडा अधिनियम
10- अ०स० 228/16 धारा 13(जी) सार्वजनिक जुआ अधिनियम
11- अ०स० 281/20 धारा 13(जी) सार्वजनिक जीव अधिनियम
12- अ०स० 949/21 धारा 13(जी) सार्वजनिक जुआ अधिनियम
बरामद मालः-
1. 27850/- रूपये नगद
2.सट्टा पर्चा गत्ता व पैन।
पुलिस टीमः
1- उ0नि0 सनोज कुमार
2- का0 1171 सुनील कुमार
3- का0 1320 विपिन कुमार