राजपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर किया एक वाहन सीज
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में अवैध खनन की रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “अभियान” के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश प्राप्त है!
प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय * के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।रवानाशुदा पुलिस टीम द्वारा काठबंगला से अवैध खनन कर रहे एक वाहन को पकड़कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया व अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की गई।
वाहनों का विवरण
1-UK07CA8142PICK UP
पुलिस टीम
*******
01 – उ0 नि0 राकेश पुण्डीर चौकी प्रभारी आईटी पार्क
02- कानि0236 द्वारिका